WWE: WWE के 2022 सीजन को लेकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि फैंस को इस साल 2 अलग-अलग सत्र देखने को मिले। जुलाई में विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की रिटायरमेंट तक कंपनी उनके हिसाब से आगे बढ़ी, लेकिन अब टीवी पर नज़र आने वाली चीज़ें ट्रिपल एच (Triple H) के हिसाब से हो रही हैं और खास बात ये है कि लोगों को 2022 का दूसरा सत्र अधिक पसंद आया है।इस पूरे साल पर नज़र डाली जाए तो कंपनी में कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीज़ें भी हुई हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में WWE द्वारा साल 2022 में लिए गए 4 सबसे खराब फैसलों के बारे जानते हैं।#)रोंडा राउज़ी का WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बननारोंडा राउज़ी वैसे तो पूर्व MMA फाइटर रही हैं, लेकिन 2022 में उनके प्रदर्शन को देख ऐसा लगता है जैसे प्रो रेसलिंग रिंग उन्हें रास नहीं आ रही है। आपको याद दिला दें कि Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में लिव मॉर्गन उनपर ब्रीफ़केस कैश-इन कर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं।फैंस मॉर्गन को चैंपियन के रूप में पसंद कर रहे थे, लेकिन जब Extreme Rules 2022 में राउज़ी को दोबारा चैंपियन बनने के लिए बुक किया गया तो फैंस बहुत निराश दिखाई दिए। ऐसा इसलिए क्योंकि राउज़ी का इन-रिंग परफॉर्मेंस लगातार गिर रहा है और ना ही उनके शेना बैज़लर के साथ एंगल को ज्यादा पसंद किया गया है। इससे पता चलता है कि केवल लोकप्रियता के आधार पर किसी रेसलर को चैंपियन बनाना सही नहीं है।#)इलायस को इजेक्यूल बनाया गयाWWE@WWEEzekiel and Elias.Together again.#WWERaw102591163Ezekiel and Elias.Together again.#WWERaw https://t.co/lNMxrK1Fxwइलायस ने कई महीनों का ब्रेक लेकर WrestleMania 38 से अगले Raw एपिसोड में वापसी की थी, लेकिन पहले के मुकाबले अब उनका लुक पूरी तरह बदल चुका था। उन्हें इजेक्यूल नाम का नया किरदार दिया गया, जिसमें वो क्लीन शेव और पहले से थोड़े छोटे बालों के लुक में नज़र आए।इस कैरेक्टर में लोगों ने उन्हें काफी नापसंद किया, लेकिन स्थिति ज्यादा खराब तब हो गई जब केविन ओवेंस इस स्टोरीलाइन में शामिल हुए। ओवेंस लगातार इलायस और इजेक्यूल को 2 अलग व्यक्ति साबित करने की कोशिश करते नज़र आए, लेकिन इस स्टोरीलाइन से दोनों सुपरस्टार्स को कोई फायदा नहीं हुआ।#)मैक्सिमम मेल मॉडल्स फ्लॉप रहा हैLegit Shoot@scripted_promoI think Maximum Male Models was the biggest flop in wrestling history. This was so horrible. So bad. Even Max Dupri seemed so uncomfortable and lost doing this. #SmackdownI think Maximum Male Models was the biggest flop in wrestling history. This was so horrible. So bad. Even Max Dupri seemed so uncomfortable and lost doing this. #Smackdownआपको याद दिला दें कि एलए नाइट ने इसी साल हील किरदार में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उन्हें उस समय मैक्स डूप्री नाम दिया गया। उन्होंने आगे चलकर मासे और मानसूर के मैनेजर की भूमिका निभाई और इस ग्रुप को मैक्सिमम मेल मॉडल्स का नाम दिया।इस बीच मैक्सिन डूप्री भी इस टीम से जुड़ीं, लेकिन एलए नाइट द्वारा सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापसी के बाद मासे और मानसूर को संघर्ष के अलावा कुछ करते नहीं देखा गया है। उनकी ये टीम फ्लॉप रही है और बेहतर होगा कि जल्द से जल्द उन्हें अलग कर दिया जाए।#)बैरन कॉर्बिन को JBL के साथ लानाKevin.@KWreslingHeel manager JBL with heel Baron Corbin? Hell yeah.#SmackDown67144Heel manager JBL with heel Baron Corbin? Hell yeah.#SmackDown https://t.co/HsoUfUbUX5बैरन कॉर्बिन एक बेहतरीन परफॉर्मर हैं, लेकिन वो आज तक कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक नहीं बन पाए हैं। उन्हें समय-समय पर अलग-अलग किरदार सौंपे जाते रहे हैं, लेकिन फैंस के दिल में जगह बनाना उनके लिए काफी मुश्किल काम रहा है।अब उन्हें WWE हॉल ऑफ फेमर JBL के साथ जोड़ा गया है, जो कॉर्बिन को एक महान हील सुपरस्टार की संज्ञा देते आए हैं। मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एक दिग्गज का साथ मिलने के बाद भी कॉर्बिन को ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।