4 WWE ड्रीम मैच जो फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए

wwe worst dream matches
WWE के ड्रीम मैच जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

WWE: WWE बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बना हुआ है और कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में कई रेसलर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे भी कई नाम हैं जिन्होंने इस प्रोमोशन में कई सालों तक काम करते हुए दिग्गजों में अपनी जगह बनाई है।

अक्सर इन्हीं लिजेंड सुपरस्टार्स को साथ लाकर कंपनी समय-समय पर ड्रीम मैच बुक करती रही है, जिनमें से कुछ बहुत धमाकेदार साबित हुए तो कुछ लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE में हुए उन 4 ड्रीम मुकाबलों के बारे में जो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।

#)WWE में स्टिंग और ट्रिपल एच का मैच अच्छा नहीं रहा

जब WWE ने WCW को खरीदा था, तब WCW के अधिकांश रेसलर्स विंस मैकमैहन के प्रमोशन में आ गए थे, लेकिन स्टिंग ने यहां ना आने का फैसला लिया था। उन्होंने आखिरकार साल 2014 में अपना WWE डेब्यू किया और आते ही उनकी द अथॉरिटी से दुश्मनी शुरू हुई। उनका इस प्रमोशन में सबसे पहला मैच WrestleMania 31 में हुआ, जहां उनके सामने ट्रिपल एच की चुनौती थी।

दोनों सुपरस्टार्स के इस ड्रीम मैच को पूरी दुनिया देखने को उत्साहित थी और ये मुकाबला इसलिए भी खास था क्योंकि स्टिंग अपना प्रमोशनल डेब्यू कर रहे थे। उनका क्लीन मैच धमाल मचा सकता था, लेकिन nWo और DX के इंटरफेरेंस ने प्रो रेसलिंग फैंस के मजे को किरकिरा कर दिया था।

#)द अंडरटेकर vs जॉन सीना - WrestleMania 34

द अंडरटेकर और जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में शामिल रहे हैं। वो कई बार रिंग शेयर कर चुके हैं और कुछ मौकों पर सिंगल्स मैचों में भी आमने-सामने आए हैं, लेकिन किसी WrestleMania मैच में आमने-सामने आने के लिए उन्हें 2018 तक का इंतज़ार करना पड़ा था।

WrestleMania 34 में जॉन की चुनौती को स्वीकार कर अंडरटेकर बाहर आए। इस मुकाबले को काफी ज्यादा हाइप किया गया था, इसलिए सबको उम्मीद थी कि उनके बीच एक लंबा और एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिलेगा। मगर जब द डेड मैन ने 3 मिनट के अंदर द चैम्प को परास्त किया तो फैंस को बहुत निराशा हुई क्योंकि दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स का ये मैच आइकॉनिक बन सकता था।

#)रैंडी ऑर्टन vs ब्रॉक लैसनर - SummerSlam 2016

रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर का WWE करियर करीब एक ही समय पर शुरू हुआ था, मगर किसी बड़े इवेंट में वन-ऑन-वन मैच के लिए उन्हें SummerSlam 2016 तक बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। उनके मैच को काफी हाइप किया गया, लेकिन जब फाइटिंग की बारी आई तो मुकाबला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ।

ऑर्टन और लैसनर अपने करियर में अधिकांश समय हील बने रहे हैं, इसके बावजूद फैंस से उन्हें बहुत प्यार मिलता आया है। SummerSlam 2016 के इस मैच में स्टार पावर की कोई कमी नहीं थी और दोनों रेसलर्स अपने करियर के चरम पर थे, मगर मैच का अंत लैसनर की उस एल्बो स्ट्राइक से हुआ, जिसके लगने से द वाइपर के सिर से खून बहने लगा था। उनका मैच यादगार बन सकता था, लेकिन एक खराब मूव के कारण ये फैंस के लिए अधिक मनोरंजक नहीं बन पाया।

#)द अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग - Super ShowDown 2019

द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग 1990 के दशक में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर छाए हुए थे। वो आगे चलकर उन दिग्गज सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हुए जिन्होंने 50 साल की उम्र के बाद भी मैच लड़ने जारी रखे थे। उनका पहली बार किसी सिंगल्स मैच में आमना-सामना Super ShowDown 2019 में हुआ।

ये मैच प्रो रेसलिंग जगत में तहलका मचाने के लिए काफी नज़र आता है, लेकिन ये भी गौर करने वाली बात रही कि दोनों सुपरस्टार्स की उम्र काफी हो चुकी थी। उनसे कई मूव्स को लगाने में गलती हुई, जिसके कारण उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की गई थी। वहीं अंडरटेकर खुद एक इंटरव्यू में इस मैच को अपने करियर की सबसे खराब यादों में से एक बता चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications