4 सबसे खराब Royal Rumble मैच जिन्होंने WWE फैंस को बहुत निराश किया

wwe worst royal rumble matches
WWE के सबसे खराब Royal Rumble मैच

Royal Rumble: Royal Rumble साल में WWE के 4 सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक होता है और इसी इवेंट पर निर्भर करता है कि उस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) का बिल्ड-अप किस दिशा में आगे बढ़ेगा। इस इवेंट को रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहे होते हैं, जिसके विजेता के पास WrestleMania में किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का मौका होता है।

आमतौर पर फैंस इस बात को लेकर बहुत उत्साहित होते हैं कि किस स्थान पर आखिर कौन सा सुपरस्टार एंट्री लेने वाला होता है, मगर कभी-कभी खराब बुकिंग रंबल जैसे दिलचस्प मैच को भी बोरिंग बना देती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE इतिहास के 4 सबसे खराब Royal Rumble मैचों के बारे में।

4)2000 Royal Rumble मैच

youtube-cover

साल 2000 के समय WWE में मैनकाइंड, केन और द अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स काम कर रहे थे। उस साल हुए Royal Rumble मैच में ज्यादातर मिड-कार्ड रेसलर्स को शामिल किया गया था, जिससे मुकाबले में स्टार पावर की काफी कमी महसूस की गई। इस मैच में कई मनोरंजक लम्हे देखे गए, लेकिन मेन इवेंट सुपरस्टार्स के ना होने के कारण ये मुकाबला ज्यादा दिलचस्प नहीं बन पाया।

मैच बहुत औसत दर्जे का रहा और इसका फिनिश भी बड़े विवाद का कारण बना। द रॉक और बिग शो रिंग में बचे 2 आखिरी सुपरस्टार्स थे। आपको बता दें कि ये दोनों सुपरस्टार्स एकसाथ रिंग से बाहर आ गए थे और गौर करने वाली बात ये रही कि रॉक के पैर पहले जमीन से टच हुए थे, इसके बावजूद उन्हें विजेता घोषित किया गया।

3)2022 का मेंस रंबल मैच

Following a heavily criticized men's Royal Rumble match that Shane McMahon produced, news broke that he had effectively been let go by the company. However, he still recived his full remuneration. webisjericho.com/shane-mcmahon-…

2022 मेंस Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और शेमस जैसे दिग्गज भी शामिल थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला सबसे आइकॉनिक रंबल मैचों में से एक बन सकता था, लेकिन खराब बुकिंग के कारण ऐसा नहीं हो पाया। मैच में काफी संख्या में टैग टीम सुपरस्टार्स की एंट्री करवाई गई, जिनके जीतने की संभावना ना के बराबर थी।

शेन मैकमैहन और बैड बनी को छोड़ दिया जाए तो मैच में कोई सरप्राइज़ एंट्री नहीं देखी गई, लेकिन ये भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। ऑस्टिन थ्योरी को फैंस उस समय जबरदस्त तरीके से बू कर रहे थे, इसके बावजूद उनका 22 मिनट तक रिंग में टिके रहना फैंस पसंद नहीं आया। वहीं शेन मैकमैहन के ब्रॉक लैसनर के साथ फाइटिंग सैगमेंट की खूब आलोचना की गई थी। अंत में लैसनर विजयी रहे, लेकिन मैच का बिल्ड बहुत खराब रहा था।

2)1999 का रंबल मैच

youtube-cover

साल 1998 और 1999 के समय में विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की दुश्मनी बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। 1999 Royal Rumble मैच को भी इसी स्टोरीलाइन के आधार पर बिल्ड किया गया था, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।

ऑस्टिन और मैकमैहन कुछ देर बाद फाइट करते-करते बैकस्टेज चले गए और इस तरह की बुकिंग से फैंस को भी अंदाजा हो चला था कि विजेता ऑस्टिन या मैकमैहन में से कोई एक होगा। इसी मुकाबले में चायना मेंस रंबल मैच में एंट्री लेने वाली पहली फीमेल सुपरस्टार बनी थीं। ये मैच इसलिए भी खराब साबित हुआ क्योंकि इसमें बड़े स्टार्स को नहीं बल्कि अधिकतर मिड-कार्ड रेसलर्स को जगह दी गई थी। खैर अंत में द रॉक ने एंट्री लेकर मैकमैहन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

#)2015 का रंबल मैच

youtube-cover

इस बात से शायद आप भी सहमत होंगे कि 2015 में Royal Rumble के इतिहास के सबसे खराब मैचों में से एक लड़ा गया था। उस समय डेनियल ब्रायन WWE यूनिवर्स पर छाए हुए थे, इसलिए फैंस रंबल मैच में उन्हें अच्छा करते देखना चाहते थे, लेकिन उनके एलिमिनेट होते ही क्राउड ने अन्य सुपरस्टार्स को बू करना शुरू कर दिया था।

ब्रायन के बाहर होने के बाद मैच बहुत खराब तरीके से आगे बढ़ा। दूसरी ओर क्राउड किसी भी तरीके से रोमन रेंस को बख्शने के मूड में नहीं था। अंत में वो जब रुसेव को एलिमिनेट कर विजेता बने तब भी लोगों ने उन्हें बू करना जारी रखा था। कुल मिलकर देखा जाए तो ये Royal Rumble ही नहीं बल्कि WWE इतिहास के सबसे खराब मैचों में से एक रहा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment