1- WWE एलिमिनेशन चैंबर 2020
Ad
Ad
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी ने सबसे ज्यादा निराश किया था। ये रेसलमेनिया के पहले WWE का अंतिम इवेंट था लेकिन कंपनी ने काफी खराब तरीके से इसे तय किया था। साथ ही कोई भी टॉप चैंपियनशिप शो के दौरान डिफेंड नहीं हुई थी।
ये सबसे निराशाजनक चीज़ थी। साथ ही मेन इवेंट चैंबर मैच भी उतना खास साबित नहीं हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन को मुख्य मैच से पहले हैंडीकैप मैच में बड़ी हार मिली थी। साथ ही अन्य कई मैच बुरी तरह बुक किये गए थे।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में WWE को कंपनी से नहीं निकालना चाहिए था
Edited by Ujjaval Palanpure