ब्रॉक लैसनर vs ट्रिपल एच - WWE Wrestlemania 29
Ad
Ad
WWE Wrestlemania 29 में ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर नो होल्ड्स बार्ड मैच लड़ा गया, जिसमें शर्त रखी गई कि ट्रिपल एच को अगर हार मिली तो उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। अक्सर नो-होल्ड्स बार्ड या अन्य नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैचों में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है।
लेकिन ट्रिपल एच का रेसलिंग स्टाइल स्लो रहा है, इसलिए इस तरह के मैच उनके स्टाइल से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते। मैच में कुछ यादगार लम्हे भी देखे गए, लेकिन WWE ने इसकी समयसीमा को लंबा खींचकर सबसे बड़ी गलती कर दी थी।
Edited by Aakanksha