ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग - WWE Wrestlemania 20
Ad
Ad
जब भी ब्रॉक लैसनर के करियर के सबसे खराब मैचों की बात सामने आती है, तो उसमें Wrestlemania 20 का मुकाबला जरूर शामिल होता है। उनका सामना गोल्डबर्ग से हुआ, जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी।
पूरा WWE यूनिवर्स जान चुका था कि लैसनर और गोल्डबर्ग कंपनी छोड़ने वाले हैं, इसलिए फैंस ने शुरुआत से ही इस मैच को हाईजैक कर लिया था। क्राउड लगातार दोनों सुपरस्टार्स को बू कर रहा था, इसलिए उन्हें इस मैच को दिलचस्प बनाने का मौका कभी मिल ही नहीं पाया।
Edited by Aakanksha