#3 जॉन सीना vs जिंदर महल - रैसलमेनिया 34
Ad

जिंदर महल द्वारा WWE चैंपियनशिप जीतना और विंस मैकमैहन द्वारा उन्हें मौका देना निश्चित ही एक चौंकाने वाला कदम था। उसके बाद एक और चौंकाने वाला मूव तब देखने को मिला, जब रैसलमेनिया 34 में जिंदर महल और जॉन सीना के बीच मैच कराने का प्लान सामने आया।
Ad
WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए महल ने बैकलैश 2017 में रैंडी ऑर्टन को मात दी। इसके बाद महल फैंस के बीच चर्चा का विषय भी बन गए थे। जिसके बाद रैसलमेनिया 34 के लिए इस मैच के बारे में सोचा गया।
यह देखते हुए कि महल की क्रेडिबिलिटी काफी तेजी से गिरना शुरू हो गई थी, जिसके बाद विंस मैकमैहन ने एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन के स्थान पर उतारने का फैसला किया।
Edited by विजय शर्मा