WWE को प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी माना जाता है। इस कंपनी में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को सफलता मिली है। WWE में हर एक सुपरस्टार चैंपियनशिप जीतना चाहता है लेकिन टाइटल्स पर कब्जा करना उतना आसान नहीं है। सुपरस्टार्स को सालों तक मेहनत करनी पड़ती है और इसके बाद वो WWE चैंपियन बन पाते हैं।WWE में कई सारे सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियंस रह चुके हैं। WWE चैंपियन बनने से रेसलर्स का कद बढ़ता है और उन्हें टॉप सुपरस्टार बनने में मदद मिलती है। काफी सुपरस्टार्स की किस्मत WWE चैंपियन बनने के बाद बदली है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो WWE चैंपियन बनने के बावजूद भी बड़े स्टार नहीं बन पाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 रेसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE चैंपियन बनने के बावजूद टॉप सुपरस्टार नहीं बन पाए।4- WWE के पूर्व चैंपियन जिंदर महल👑Adam Goldberg @adamgoldberg28Unpopular opinion: I wouldn’t mind seeing Jinder Mahal become WWE champion again.9:17 AM · Jan 27, 2021934Unpopular opinion: I wouldn’t mind seeing Jinder Mahal become WWE champion again. https://t.co/aAN2bAAWTZजिंदर महल के लिए साल 2017 काफी जबरदस्त साबित हुआ था। उन्हें अचानक से जबरदस्त बुकिंग मिली और वो जॉबर से मेन इवेंट स्टार बन गए। उन्होंने रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। हर कोई यह देखकर चौंक गया था क्योंकि महल की इस जीत की किसी को उम्मीद नहीं थी।लग रहा था कि महल अब WWE में एक टॉप सुपरस्टार के रूप में नजर आएंगे। कुछ महीनों बाद वो टाइटल हार गए। इसके बावजूद फैंस को उम्मीद थी कि महल को टॉप स्टार की तरह बुक किया जाएगा। ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और वो काफी जल्दी एक मिड-कार्ड सुपरस्टार बन गए।𝙍𝙤𝙢𝙚𝙤 #𝐑𝐂𝐁 #𝐏𝐋𝐀𝐘𝐁𝐎𝐋𝐃@RealAbhay_I Want Jinder Mahal As WWE Champion...☠️@JinderMahal4:40 AM · May 11, 2021177I Want Jinder Mahal As WWE Champion...☠️@JinderMahal https://t.co/Rj44rKUoA0बाद में वो 24/7 चैंपियनशिप के पीछे दौड़ने लग गए और वो एक बार फिर जॉबर बन गए। कुछ महीनों पहले उन्होंने लंबे ब्रेक के बाद वापसी की। लग रहा था कि महल को शायद अब बढ़िया तरह से पुश मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। वो अभी WWE में कुछ खास नहीं कर रहे हैं। WWE चैंपियन बनने के बाद भी वो एक टॉप स्टार नहीं बन पाए।