2- जैक स्वैगर
जैक स्वैगर को WWE में आने के बाद काफी बढ़िया तरह से बुकिंग मिली थी। उन्होंने पहले खुद को मिड-कार्ड स्टार के रूप में स्थापित किया और इसके बाद उन्हें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका मिला। स्वैगर का टाइटल रन लंबा नहीं था लेकिन लग रहा था कि आगे जाकर वो जबरदस्त तरीके से सफलता हासिल करेंगे।
ऐसा कुछ नहीं हुआ और जैक एक मिड-कार्ड सुपरस्टार बन गए। उनका कद गिरते गया और वो फिर कभी टॉप चैंपियन नहीं बन पाए। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बावजूद भी स्वैगर कभी कंपनी के टॉप सुपरस्टार नहीं बन पाए और यह एक निराशाजनक चीज़ रही। हालांकि, अभी जैक AEW में काम कर रहे हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure