यह बुरी बात है कि लोग रैसलिंग को नकली कहते हैं। मैच का परिणाम पहले से तय किये जाने से यह तथ्य दूर नही होता कि एक रैसलर फैंस के लिए अपनी जान खतरे में डालता है। मैच का परिणाम भले ही पहले से तय किया गया हो लेकिन खतरा और चोट असली होते है। कई रैसलर्स का करियर चोटिल होने के कारण खत्म भी हुआ हैं। इसके अलावा मैच के दौरान कई रैसलर्स की मौत भी हुई है।
#4 ब्रायन ओंग 
ब्रायन ओंग की मौत ऑल प्रो रैसलिंग में ट्रेनिंग के दौरान द ग्रेट खली से एक सुप्लैक्स खाने के बाद हुई थी। ओंग पहले भी कंकशन से गुज़र रहे थे लेकिन ट्रेनर्स ने उन्हें जारी रखने को कहा। उन्हें इस हादसे के बाद भी ठीक तरह के गियर नही दिए। दूसरी बाद सुप्लेक्स के बाद सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गयी।
ऑल प्रो रैसलिंग ने बाद में ओंग के परिवार को 1.3 मिलियन डॉलर की राशि भी दी।
इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 को लेकर सट्टाबाजार के भाव आए सामने
1 / 4
NEXT
Published 20 Mar 2018, 10:33 IST