#3 बतिस्ता
बतिस्ता ने रॉ में हाल ही में WWE में आश्चर्यजनक वापसी की है और आखिरकार कई सालों से द गेम के खिलाफ वे जो मैच चाह रहे थे वो उन्हें मिल ही गया। बतिस्ता हमेशा से ही अपने मुखर व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। और एक बार तो उन्हें अपनी मुखर व्यवहार के कारण 10 हज़ार डॉलर का जुर्माना झेलना पड़ा था।
बतिस्ता और विंस मैकमैहन के बीच ये समस्या टैम्पा, फ्लोरिडा में रॉ के एक एपिसोड के दौरान हुई। इसमें बतिस्ता और क्रिस जैरिको के बीच एक स्टील केज मैच था और इस मैच को खूनी मैच बना देना चाहते थे।
स्टोरीलाइन में ये निर्णय लिया गया कि क्रिस जैरिको एक स्टील के पाइप से सिर पर मारेंगे हालांकि दोनों को सख्त हिदायत दी गई कि ताकत से ना मारा जाए। बतिस्ता ने विंस मैकमैहन के बिजनेस की भलाई के लिए मार खा ली और इस मैच में बतिस्ता का काफी खून बहा।
बतिस्ता के मैच को खूनी मैच बनाने की जिद के कारण बाद में विंस मैकमैहन और बतिस्ता के बीच काफी बहसबाज़ी हुई। बतिस्ता इस बात को सुलझाने के लिए विंस मैकमैहन को फोन भी कर रहे थे लेकिन इनके बीच छोटी से बात में बतिस्ता को सिर्फ एक ही जवाब मिला 'भाड़ में जाओ।"
विंस मैकमैहन, बतिस्ता को कंपनी से निकाल देना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने बतिस्ता पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाकर बात को सुलझा लिया।