#1 ब्रॉक लैसनर
विंस मैकमैहन यदि पूरे WWE यूनिवर्स में किसी रैसलर से पंगा नहीं लेना चाहेंगे तो वो केवल एक ही रैसलर होगा- ब्रॉक लैसनर। आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि इनके बीच किस तरह की हाथापाई होती। ब्रॉक को पिछले साल रैसलमेनिया 34 में रोमन के लिए अपने टाइटल को छोड़ना था लेकिन आखिरी समय में कंपनी ने स्क्रिप्ट बदलते हुए ब्रॉक को ही टाइटल बनाए रखने के लिए बुक किया।
ये मैच कुछ ख़ास नहीं था और इस मैच के बाद आई प्रतिक्रियाओं से ब्रॉक लैसनर नाराज़ हो गए और अपने टाइटल को मोनिटर के सामने बैठे विंस मैकमैहन की तरफ फेंक दिया।
विंस ने तुरंत ही उन्हें कुछ अपशब्द कहे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने अपने गुस्से को दबाते हुए लॉकर रूम तक जाना ही सहीं समझा। इसके बाद कुछ स्थिति शांत हुई और ब्रॉक लैसनर को एक बार फिर इस साल की रैसलमेनिया 35 में टाइटल मैच के लिए बुक किया गया है।