साल 2020 खत्म हो गया है। पिछले साल WWE में कई तरह की अफवाहें सामने आई। कुछ सही हुई तो कुछ गलत भी हुई। WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) अब आने वाला है। ये सबसे बड़ा पीपीवी होता है। इसकी तैयारी खास होती है। इतने बड़े इवेंट के लिए अफवाहों का उड़ना भी लाजिमी है।
इस इवेंट के बाद रोड टू रेसलमेनिया 37(WrestleMania 37) भी शुरू हो जाएगा। कई सुपरस्टार्स की इस महीने वापसी देखने को मिल सकती है। इस साल की शुरूआत से ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। तो आइए जानते हैं WWE से जुड़ी 4 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE 'किस्से कहानियां': जब जॉन सीना को 159 किलो के भारी-भरकम सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली थी चौंकाने वाली जीत
सच होनी चाहिए-WrestleMania 37 में रोमन रेंस के लिए WWE के पास दो प्लान
कोविड का प्रभाव जिस तरह से अभी तक हो रहा है उससे लगता है कि WrestleMania 37 भी इस बार बिना फैंस के हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी काफी वक्त है और तब तक कुछ भी हो सकता है। पिछले साल WrestleMania का हिस्सा रोमन रेंस नहीं थे। साल 2012 में डेब्यू के बाद से पहली बार ऐसा हुआ था। लेकिन इस साल वो रहेंगे। यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर वो इस इवेंट में शिरकत करेंगे।
डेव मैल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस का मुकाबला डेनियल ब्रायन के साथ होगा। लेकिन हाल ही में डेनियल ब्रायन ने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया तो अब चीजें अलग हो गई है। अब नई रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 37 के लिए रोमन रेंस के पास गोल्डबर्ग और डेनियल ब्रायन दो ऑप्शन है। सभी चाहते हैं कि डेनियल ब्रायन के साथ रोमन रेंस का मैच होना चाहिए। और ये पार्ट सच होना चाहिए।
सच नहीं होना चाहिए- Royal Rumble 2021 में शर्त वाला मैच
TLC 2020 में द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन का मैच खतरनाक हुआ था। इसके बाद से द फीन्ड नजर नहीं आए है। और अभी सीधे रैंडी ऑर्टन अब एलेक्सा ब्लिस से बात कर रहे हैं। यहां से एक बात तय है कि Royal Rumble 2021 में फिर से इन दोनों का एक और मैच होने वाला है। डेव मैल्टजर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE इन दोनों के लिए फायर फ्लाईफन हाउस मैच की तैयारी कर रहा है। सभी चाहते हैं कि ये चीज सही ना हो क्योंकि इस तरह का मैच अच्छा साबित नहीं होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।