WWE का रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी कुछ ही हफ्तों में आयोजित होने वाला है। इस इवेंट के लिए फैंस हर साल इंतजार करते हैं। 1988 में पहली बार Royal Rumble का आयोजन किया गया था। इसके बाद से हर साल ये बड़ा इवेंट देखने को मिल रहा है। ये WWE के 4 सबसे महत्वपूर्ण इवेंट्स में से एक है।इस पीपीवी में WWE द्वारा Royal Rumble मैचों का आयोजन किया जाता है। इस अनोखे तरीके के बैटल रॉयल में अंत तक बचा रहने वाला सुपरस्टार जीत दर्ज करता है। साथ ही उसे WrestleMania में WWE या यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच लड़ने का मौका मिलता है। ये मैच WWE के लिए काफी अहम रहता है। कई सारे सुपरस्टार्स का करियर इस मैच की वजह से बेहतर बना है।Dude, Randy Orton had NO BUSINESS winning the Royal Rumble in 2017.None whatsoever. pic.twitter.com/9ArWrEZXRE— Captain Ferg Baba Ganoosh (@CaptainFerg) July 8, 2020ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाएWWE ने कई सुपरस्टार्स को इस मैच में जीत दिलाकर उन्हें कंपनी के शीर्ष पर पहुंचाया है। इस दौरान कुछ मौके ऐसे भी आए हैं जब WWE ने Royal Rumble मैच के लिए गलत विजेता चुना। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए था।4- रैंडी ऑर्टन (WWE Royal Rumble 2017)Watch the best bits from WWE Royal Rumble 2017 as Randy Orton earns WrestleMania 33 spot #watch #royal #rumble… https://t.co/rJEq5mJTpV pic.twitter.com/CmsVSjzTMx— Trends Zone (@Trends_Zone) February 3, 20172017 में Royal Rumble मैच कई मायनो में अच्छा साबित हो सकता था। इस मैच में द अंडरटेकर, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर जैसे कई बड़े चेहरे मौजूद थे। साथ ही उस समय जॉन सीना WWE चैंपियन थे और केविन ओवेंस के पास यूनिवर्सल टाइटल मौजूद था। ऐसे में Royal Rumble से दोनों सुपरस्टार्स के लिए कई अच्छे ड्रीम मैच निकलकर आ सकते थे।WWE यहां किसी नए स्टार को आगे आने का मौका दे सकता था। इसके बावजूद उन्होंने पूर्व Royal Rumble विजेता रैंडी ऑर्टन को जीत दिलाई। इसके बजाय WWE नए स्टार्स को मौका दे सकता था। बाद में रेसलमेनिया में उनका सामना ब्रे वायट से हुआ था और वो मैच किसी को पसंद नहीं आया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।