WWE के अधिकारी खासकर रेफरी रिंग के अंदर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि इस काम में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब ना चाहते हुए भी रेफरी को रेसलर्स के कारण चोट लग जाती हैं। वो दिन गए जब रेफरी पर हमला करने के बाद सुपरस्टार्स बच जाते थे। अगर आज कोई सुपरस्टार गलती से भी किसी रेफरी को चोट पहुंचाता है तो इससे वह सुपरस्टार बड़ी मुश्किलों में फंस सकता है और उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।पिछले कुछ सालों के दौरान हमने देखा है कि कैसे रेफरी पर हमला करने के लिए ब्रॉक लैसनर, शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स पर जुर्माना लगाया। यहां तक कि टाइटल होल्डर भी इससे बच नहीं सके।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनपर रेफरी पर हमला करने के लिए भारी जुर्माना लगाया गया।#4 WWE सुपरस्टार बैकी लिंचपूर्व Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंचClash of Champions 2019 में अनजाने में रेफरी पर हमला करने के कारण बैकी लिंच इस लिस्ट में शामिल हुईं। इस पीपीवी में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान साशा बैंक्स, बैकी लिंच पर स्टील चेयर से हमला करने वाली थी लेकिन तभी रेफरी ने उन्हें रोकते हुए याद दिलाया कि ऐसा करने पर मैच डिस्क्वालिफिकेशन में समाप्त हो जाएगा।इस दौरान बैकी लिंच ने मोमेंटम हासिल कर लिया और उन्होंने साशा से स्टील चेयर छीन लिया। वह अभी चेयर से बॉस पर हमला करने ही वाली थी कि तभी बैंक्स चतुराई दिखाते हुए वहां से हट गई और लिंच ने गलती से रेफरी को मार दिया। अचानक हुए इस हमले के बाद रेफरी धराशाई हो गए और इसके बाद द मैन ने बॉस को बुरी तरह मारना शुरू किया। इस मैच के डिस्क्वालिफिकेशन में समाप्त होने के कारण लिंच अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही, लेकिन उनपर 10000 डॉलर का भारी जुर्माना लगाया गया।#3 रोंडा राउजीWWE SmackDOwn विमेंस चैंपियन रोंडा राउजीमार्च 2019 में उस वक़्त Raw विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने रॉ में डैना ब्रुक का सामना किया और इस मैच के बाद जो कुछ भी हुआ उसने WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया। उस वक़्त रोंडा राउजी बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के साथ फ्यूड में थी और ये तीनों ही सुपरस्टार्स WrestleMania 35 में ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थी।इस ऐतिहासिक मेन इवेंट की तरफ बढ़ते हुए इन तीनों सुपरस्टार्स के साथ-साथ WWE के अधिकारी भी काफी तनाव में थे। ब्रुक को मैच में हराने के बाद भी रोंडा ने उन्हें बुरी तरह मारना जारी रखा जिस कारण इन दोनों को अलग करने के लिए WWE ऑफिशियल्स को भी बाहर आना पड़ा। रोंडा ने उन्हें रोकने के लिए आए हुए WWE ऑफिशियल्स और रेफरी पर भी हमला कर दिया। बाद में WWE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस दुर्व्यवहार के लिए रोंडा पर जुर्माना किया गया है। हालांकि, रोंडा के कॉन्ट्रैक्ट के गोपनीयता के कारण उन्होंने जुर्माने की रकम नही बताई।