WWE इस वक्त समरस्लैम (SummerSlam) 2021 पीपीवी के बिल्ड-अप में व्यस्त है। इस पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और Raw विमेंस चैंपियन निकी A.S.H जैसे कई चैंपियंस के मैच की पहले ही घोषणा की जा चुकी है और बाकी चैंपियंस के लिए भी जल्द ही मैच की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा इस पीपीवी में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच भी शानदार मैच बुक किया जा चुका है।इस वक्त कई ऐसे चैंपियंस हैं जो कि लंबे वक्त से चैंपियन बने हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE में बड़े बदलाव का समय आ चुका है। पिछले कुछ समय में इनमें से कुछ चैंपियंस के परफॉर्मेंस में गिरावट भी आई है। यही कारण इस वक्त WWE को नए चैंपियंस की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपना टाइटल हार जाना चाहिए।4- WWE Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस#AJStyles & #Omos serving up a phenomenal entrance Omos doin the Hand signature that AJ does I say he nailed it 😊 pic.twitter.com/tWehGQGonJ— AJ is the best (@xStylesWorld) April 24, 2021Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में एजे स्टाइल्स ने ओमोस के साथ मिलकर रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित किया है। देखा जाए तो किसी भी टीम के लिए एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल कर पाना काफी मुश्किल है। इस चीज की सबसे बड़ी वजह ओमोस रहे हैं जिन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही मॉन्स्टर के रूप में बुक किया गया है।#Omos and #AJStyles NEWWWWW TAG CHAMPIONS 🏆!!!! #WrestleMania37 pic.twitter.com/jJCDzevZ0d— The Closed Fist (@TheClosedFist) April 11, 2021यही नहीं, Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में एजे स्टाइल्स से ज्यादा ओमोस पर ध्यान फोकस किया गया है और इस दौरान एजे स्टाइल्स को उनकी क्षमता के अनुसार बुक नहीं किया गया है। यही कारण है कि एजे स्टाइल्स & ओमोस को उनका टाइटल हार जाना चाहिए। टाइटल हारने के बाद एजे स्टाइल्स एक बार फिर अपना सिंगल्स करियर जारी रख सकते हैं और इस दौरान ओमोस उनके कॉर्नर में मौजूद रह सकते हैं। यही नहीं, टाइटल हारने के बाद एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में भी आने का मौका मिल सकता है।