#WWE
WWE चैम्पियनशिप 21वीं सदी के पहले दशक के पहले भाग के दौरान WWE में इस्तेमाल हुई एक बैल्ट थी। ब्रॉक लैसनर, हल्क होगन, द रॉक और एडी गुरेरो जैसे पहलवानों द्वारा जीती गई इस बैल्ट में बहुत सरल डिजाइन था। यह बीच मे काफी बड़ी थी और साइड में काफी पतली और छोटी प्लेट्स थीं। इस बैल्ट के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह पुराने टाइटल्स जैसे कि विन्गे की डिज़ाइन का मिश्रण लिए हुए थी।
अच्छे संतुलन के कारण वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए लगभग परफेक्ट डिजाइन है। इस टाइटल में सभी प्रमुख चीजों का उल्लेख किया गया है जैसे कि कंपनी का नाम, प्रोमोशन्स के लिए उसका लोगो और चैंपियन लिखा गया होना जिसका मतलब कि वे कंपनी के सबसे अच्छे प्रतिनिधि हैं। यूनिवर्सल चैम्पियनशिप इसके मुकाबले कुछ भी नहीं है और इसमें एक विशालकाय WWE लोगो से ज्यादा और कुछ नहीं है।