4 WWE चैंपियनशिप बैल्ट्स जिनको यूनिवर्सल चैंपियनशिप बैल्ट की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है

<p>

#1 विंग्ड ईगल टाइटल या होगन बैल्ट : WWE / WWF

Enter caption

यह कम्पनी के पास अब तक का सबसे अधिक आकर्षक टाइटल था। डिज़ाइन को सोने की प्लेट्स ने शानदार चमक और रंग दिया।यह वास्तविक रूप में किसी महत्वपूर्ण या बड़ी ट्रॉफी या चैंपियनशिप की तरह लग रहा था।

भले ही आप प्रो रैसलिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानते हों पर आपने किसी को यह बैल्ट पहने हुए देखा और इस पर लिखे उन शब्दों को पढ़ा, तो आप चीजों को लगभग तुरंत समझ जाएंगे। रैसलर हल्क होगन के नाम के साथ यह हल्क होगन के स्वर्णिम युग के दौरान पहनी जाने वाली होगन बैल्ट है। यह संभवतः सभी समय की सबसे नायाब चैंपियनशिप बैल्ट है। इसे वापस लाने से रॉ का यूनिवर्सल चैंपियनशिप खुद ब खुद इस समय का सबसे महत्वपूर्ण खिताब महसूस होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications