4 मौजूदा WWE Superstars जिन्होंने 2022 में अपनी बॉडी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है

WWE
WWE में 2022 में कई स्टार्स ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की है

WWE: WWE स्टार्स हमेशा से ही अपनी बॉडी के लिए जाने जाते रहे हैं। WWE भी कई बार स्टार्स को उनके साइज़ और बॉडी को देख कर ही साइन करता है। हल्क होगन (Hulk Hogan), जॉन सीना (John Cena), ट्रिपल एच (Triple H), द रॉक (The Rock), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे स्टार्स अपनी बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं।

WWE में कई स्टार्स ने हाल के समय में बॉडी को लेकर काफी ज्यादा वर्क किया है। ये स्टार्स अब और ज्यादा बॉडी बिल्डर लुक में दिखाई दे रहे हैं। तो आइये जानते हैं, उन स्टार्स के बारे में, जिन्होंने हाल में ही अपनी बॉडी में काफी ज्यादा बदलाव किये हैं:

#4 WWE स्टार एंजेलो डॉकिंस ने अपने वेट को कम किया है

हाल में ही स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एक बार फिर से लाइव टीवी में वापसी की है। दरअसल, मोंटेज़ फोर्ड चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें कुछ समय के लिए लाइव इन रिंग एक्शन से दूर होना पड़ा था। उनके ना होने पर WWE में उनके पार्टनर एंजेलो डॉकिंस भी लाइव टीवी पर नहीं नज़र आ रहे थे।

वहीं, अब स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एक बार फिर से इन रिंग एक्शन में वापसी कर ली है। हालांकि इस बार एंजेलो डॉकिंस ने अपनी बॉडी पर ज्यादा जबरदस्त वर्क किया है। वो अब पहले से ज्यादा पतले नज़र आ रहे हैं। दो महीने लाइव टीवी से दूर रहने के बाद उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क किया है।

#3 कैरियन क्रॉस

ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद, कैरियन क्रॉस उन स्टार्स में शामिल हो गए थे, जिन्होंने WWE में वापसी की है। अपने रिटर्न पर ही उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर दिया था। अपने रिटर्न के बाद से वो लगातार मेन इवेंट स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं।

NXT से रिलीज होने के बाद कैरियन क्रॉस ने अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क किया है। वो अब और ज्यादा हैवी मसल के साथ नजर आ रहे हैं। ट्रिपल एच उन्हें लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहली बार 2015 में द ब्लैक शीप के रूप में डेब्यू किया था। उनके वजन को देख कर फैंस को लगा था कि वो रिंग में कुछ कमाल नहीं कर सकते हैं। इस दौरान उनके पेट और कंधे पर काफी ज्यादा वेट था। हालांकि इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क किया है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल के समय में काफी ज्यादा वजन कम किया है। वजन कम करने की वजह से अब वो रिंग में और ज्यादा फ़ास्ट नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा उनके इन रिंग वर्क में भी सुधार हुआ है। ब्रॉन स्ट्रोमैन आज WWE के सबसे फिट स्टार्स में से एक हैं।

#1 गुंथर

NXT में गुंथर को वॉल्टर के नाम से जाना जाता था। गुंथर NXT और मेन रोस्टर दोनों में ही अपनी हार्ड हिटिंग रिंग स्टाइल की वजह से जाने जाते हैं। फैंस उनकी रिंग स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद गुंथर में काफी ज्यादा बदलाव आएं हैं।

मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क किया है। वो अब और ज्यादा पतले नजर आते हैं। इसके अलावा उनकी बॉडी भी अब ज्यादा फिट नज़र आ रही है। कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही हैं। ऐसे में ये चेंज उनके लिए फायदेमंद भी हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now