4 ड्रीम मैच जिन्हें WWE में देखने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है 

WWE सुपरस्टार्स गुंथर, लुडविग काइजर और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स गुंथर, लुडविग काइजर और रोमन रेंस

WWE: WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और WWE के अस्तित्व में आने के बाद से ही इस रेसलिंग कंपनी में कई ड्रीम मैच देखने को मिल चुके हैं। याद दिला दें, इस साल Royal Rumble में फैंस का ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का ड्रीम मैच देखने का सपना पूरा हुआ था। बता दें, अगले इवेंट एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में भी फिन बैलर (Brock Lesnar) vs ऐज (Edge) का ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है।

Ad

WWE में अभी भी कई ड्रीम मैचों का आयोजन किया जाना बाकी है। ऐसा लग रहा है कि सही समय आने पर ये ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 ड्रीम मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE में देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

4- WWE में बैकी लिंच vs रोंडा राउजी देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है

Ad

WWE में अभी तक बैकी लिंच vs रोंडा राउजी का ड्रीम मैच देखने को नहीं मिल पाया है और फैंस काफी लंबे समय से इस ड्रीम मैच के होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह मैच देखने के लिए फैंस को अभी कई महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि यह ड्रीम मैच अगले साल WrestleMania में देखने को मिल सकता है।

बता दें, रोंडा राउजी 2022 विमेंस Royal Rumble विजेता थीं और उनके पास WrestleMania 38 में बैकी लिंच को अपना प्रतिद्वंदी चुनने का मौका था। हालांकि, रोंडा ने बैकी के बजाए शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुना था। बैकी लिंच इस वक्त चोटिल होने के कारण ब्रेक पर हैं और वो अगले साल Royal Rumble के जरिए अपनी वापसी कर सकती हैं।

3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस

Ad

इस साल WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी से ठीक पहले यह अफवाह सामने आई थी कि स्ट्रोमैन वापसी के बाद Raw सुपरस्टार ओमोस के साथ फिउड शुरू करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। यही नहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन को SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है।

यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस का ड्रीम मैच कराना नहीं चाहती है और यह मैच किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बचाकर रखा जा सकता है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी किस इवेंट में इस ड्रीम मैच का आयोजन कराने वाली है और यह मैच देखने के लिए अभी कितना इंतजार करना होगा।

2- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस

Ad

WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस ने वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड शुरू करने के संकेत दिए थे। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रोमन रेंस और कैरियन क्रॉस के बीच Survivor Series में मैच देखने को मिल सकता है।

हालांकि, WarGames मैच के ऐलान के बाद से ही इस इवेंट में यह ड्रीम मैच होने की संभावना काफी कम हो गई है। बता दें, Survivor Series के बाद होने जा रहे Day 1 इवेंट में रोमन का मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने की अफवाह है। अगर ऐसा है तो अभी रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस का ड्रीम मैच देखने के लिए अभी काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर vs गुंथर

Ad

आईसी चैंपियन गुंथर मौजूदा समय में WWE के सबसे प्रोटेक्टेड सुपरस्टार्स में से एक हैं और मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही अभी तक कोई उन्हें हरा नहीं पाया है। ब्रॉक लैसनर को भी अपने करियर के दौरान इसी तरह की बुकिंग दी गई है और दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें हराना काफी मुश्किल रहा है। यही कारण है कि फैंस WWE में गुंथर vs ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैच देखना चाहते हैं।

हालांकि, गुंथर इस वक्त मिड कार्ड डिवीजन का हिस्सा हैं और इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE इस वक्त उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच कराना चाहेगी। देखा जाए तो कंपनी ब्रॉक लैसनर vs गुंथर मैच कराने का बड़ा मौका शायद ही हाथ से जाने देना चाहेगी। ऐसा लग रहा है कि WWE यह बड़ा मैच कराने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications