WWE समरस्लैम (SummerSlam) के आयोजन की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है और इस पीपीवी के लिए अब तक 8 बेहतरीन मैचों की घोषणा हो चुकी है। SummerSlam से ठीक पहले इस हफ्ते Raw और SmackDown के एपिसोड के दौरान भी इस पीपीवी के लिए कुछ मैचों की घोषणा की जा सकती है। इस पीपीवी के मैच कार्ड में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs जॉन सीना, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग, ऐज vs सैथ रॉलिंस जैसे कुछ बेहतरीन मैच शामिल हैं।
ऐसा लग रहा है कि लंबे समय से चैंपियन रहे कुछ सुपरस्टार्स को इस पीपीवी में अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि इस पीपीवी में कौन-कौन से फ्यूड्स समाप्त होने वाले हैं और कौन से फ्यूड्स इस पीपीवी के बाद भी जारी रहने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे WWE फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका SummerSlam 2021 में खत्म हो जाना सही रहेगा।
4- ड्रू मैकइंटायर vs जिंदर महल का फ्यूड WWE SummerSlam में ही खत्म हो जाना सही रहेगा
जब WWE में ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच फ्यूड शुरू हुआ था तो फैंस को इस फ्यूड से काफी उम्मीदें थी, हालांकि, यह फ्यूड फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। आपको बता दें, SummerSlam के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, फैंस इस मैच के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं दिखाई दे रहे हैं।संभव है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान WWE इस मैच में कोई स्टिपुलेशन जोड़कर फैंस के मन में इस मैच के प्रति उत्सुकता बढ़ाने की कोशिश कर सकती है।
देखा जाए तो अब तक इस फ्यूड के दौरान मैकइंटायर का दबदबा देखने को मिला है और यही कारण है कि SummerSlam में होने जा रहे मैच में मैकइंटायर, जिंदर महल को हरा सकते हैं। हालांकि, मैच का नतीजा चाहे कुछ भी हो, इस फ्यूड का SummerSlam में ही खत्म हो जाना सही रहेगा। वैसे भी, इस वक्त रेड ब्रांड में कैरियन क्रॉस, कीथ ली जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके खिलाफ मैकइंटायर का फ्यूड काफी शानदार साबित हो सकता है।
3- द उसोज vs रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का फ्यूड WWE SummerSlam में खत्म हो जाना चाहिए
WWE SummerSlam 2021 में द उसोज, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले द उसोज ने Money in the Bank पीपीवी में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
इस बात की संभावना ज्यादा है कि द उसोज SummerSlam में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे। देखा जाए तो इन दोनों टीम्स के बीच लंबे समय से फ्यूड जारी है इसलिए इस पीपीवी में द उसोज को रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के साथ फ्यूड खत्म करते हुए द स्ट्रीट प्रॉफिट्स जैसी टीम्स के साथ फ्यूड शुरू करना चाहिए।
2- WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के विजेता को किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ फ्यूड शुरू करना चाहिए
निकी A.S.H SummerSlam 2021 में रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। WWE SummerSlam में होने जा रहे इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है लेकिन इस मैच के विजेता को इस पीपीवी के बाद किसी दूसरे विमेंस सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड शुरू करना चाहिए।
वैसे भी, निकी A.S.H पिछले कुछ समय में कई बार शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ मैच लड़ चुकी हैं और रिया & शार्लेट फ्लेयर लंबे समय से Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर हिस्सा रही हैं। यही कारण है कि SummerSlam में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के विजेता को छोड़कर बाकी दो सुपरस्टार्स को इस पीपीवी के बाद चैंपियनशिप पिक्चर से हटा देना चाहिए।
1- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग का फ्यूड SummerSlam में खत्म हो जाना सही रहेगा
WWE लैजेंड गोल्डबर्ग इस साल SummerSlam में बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। आपको बता दें, इस साल यह ऐसा दूसरा मौका है जब गोल्डबर्ग WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले गोल्डबर्ग Royal Rumble 2021 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। देखा जाए तो गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले के मैच का बिल्ड-अप उतना खास नहीं रहा है लेकिन उम्मीद है कि SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा।
ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले SummerSlam में होने जा रहे मैच में गोल्डबर्ग को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। इस मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड को खत्म करना ही सही रहेगा। फैंस भी शायद ही SummerSlam के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड जारी रहना पसंद करेंगे। अगर बॉबी लैश्ले इस पीपीवी में अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार उनके अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आने वाला है।