3- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन vs रिडल
Ad
Ad
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन और रिडल की जोड़ी वर्तमान समय में कंपनी में मौजूद सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। रैंडी ऑर्टन & रिडल ने Rk-Bro के रूप में अब तक फैंस का काफी मनोरंजन किया है और वर्तमान समय में यह टीम, Raw टैग टीम चैंपियंस अल्फा अकादमी के साथ फिउड में है।
WWE में बनने वाले अधिकतर टीम्स को एक दिन टूटना पड़ता है लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिलहाल रैंडी ऑर्टन और रिडल को अलग करने के मूड में नहीं है। जब भी ये दोनों सुपरस्टार्स अलग होंगे, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिलेगा और ऐसा लग रहा है कि इस फिउड के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Edited by Subham Pal