2- WWE सुपरस्टार ऐज vs एजे स्टाइल्स
Ad
Ad
WWE सुपरस्टार ऐज और एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में रेड ब्रांड का हिस्सा हैं। वर्तमान समय में एक बार फिर एजे स्टाइल्स को टॉप सुपरस्टार के रूप में पुश मिलना शुरू हो चुका है और वो Elimination Chamber 2022 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। वहीं, ऐज Royal Rumble 2022 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं।
देखा जाए तो ऐज vs एजे स्टाइल्स का फिउड काफी बड़ा फिउड होगा। हालांकि, फिलहाल इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब इन दोनों सुपरस्टार्स के ड्रीम फिउड को कराने का फैसला करती है।
Edited by Subham Pal