ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन- WWE Summerslam 2016
Ad
Ad
रैंडी ऑर्टन उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी उम्र जितनी बढ़ती गई, उनके प्रदर्शन में भी उतना ही सुधार होता गया है। सितंबर 2002 के SmackDown एपिसोड के करीब 14 साल बाद WWE Summerslam 2016 में उनका सामना WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर से हुआ।
निःसंदेह 2 बड़े स्टार्स की भिड़ंत को अधिकतर फैंस देखना चाहते थे, लेकिन मैच जिस तरीके से समाप्त हुआ उससे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया होगा। लैसनर और ऑर्टन के बीच ऐतिहासिक मैच लड़ा जा सकता था, लेकिन द बीस्ट की एक खतरनाक एल्बो के कारण मैच TKO से समाप्त हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
Edited by Aakanksha