अक्सर इस बात का बहुत मज़ाक बनाया जाता है कि WWE पूरी तरह से नकली है, लेकिन प्रोफेशनल रेसलर्स को जो दर्द होता है वो एक दम असली होता है। अगर किसी को इस बात पर यकीन ना हो, तो WWE लैजेंड्स के इतिहास पर नज़र डालिए जिन्हें चोट के कारण ही जल्दी रेसलिंग को अलविदा कहना पड़ा।इसी के वजह से हमेशा WWE हर बार एक चीज यह एयर करती है कि कोई भी इसे घर पर कोशिश ना करें। इसके पीछे का कारण यह है कि फैंस अक्सर इन मूव्स का इस्तेमाल आपस में करते हैं, जोकि काफी खतरनाक होता है।जो भी मूव्स हर हफ्ते इस्तेमाल होते हैं इतने आसान नहीं होते, जितने की प्रो रेसलिंग के हेटर्स को लगते हैं। यह बात सच है कि जितने भी मूव्स अब दिए जाते हैं, उन्हें पूरी ध्यान से शूट किया जाता है, लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे मूव्स है, जोकि असल में काफी दर्द देते हैं।बिना किसी देरी के आइए नज़र डालिए ऐसे ही 5 मूव्स पर :# WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा का फिनिशिंग मूव किंशासाWE के जिस भी सुपरस्टार ने अबतक किंशासा खाया है, उसके लिए अगली सुबह निश्चित ही सबसे बुरे हैंगओवर के साथ होती होगी। अगर किसी को इस मूव के बारे में नहीं पता, तो बता दें इस मूव में घुटना (Knee) को पूरी जान से सिर पर मारा जाता है।Finn Balor eats a Kinshasa on the outside, then another in the ring. Shinsuke Nakamura has pinned the Intercontinental Champion. Is The King of Strong Style on the verge of a comeback? #SDLive pic.twitter.com/rV7BcrQyH4— Daily DDT (@FanSidedDDT) July 10, 2019किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल इस मूव का इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं और शायद इसी वजह से कंपनी ने उनके ऊपर विश्वास रखकर उन्हें इस मूव को यूज करने की इजाजत दे रखी है। आपको बता दें कि नाकामुरा ने WWE में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को इस मूव से शिकस्त दी हुई है।#) स्टॉम्पThat Curb Stomp though. Seth Rollins wins the 2019 Men's WWE Royal Rumble#SethRollins #RoyalRumble pic.twitter.com/FFu1PnWYV2— Jenna (@JennaOrsen) January 28, 2019स्टॉम्प एक ऐसा मूव है, जोकि काफी खतरनाक है और यह इतना दर्द देता है कि कुछ समय के लिए WWE ने इसे बैन तक कर दिया था। जिस भी सुपरस्टार को स्टॉम्प दिया जाता है, उसे निश्चित ही मेडिकल एटेंशन की जरूरत पड़ती है। सैथ रॉलिंस जब भी इस मूव का इस्तेमाल करते हैं तो यह अच्छा लगता है, लेकिन बीच में जब यह मूव बैन हो गया था, तो उन्होंने अपना फिनिशर बदला था। हालांकि अब वो एक बार फिर इसी मूव का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस ने इस मूव से रोमन रेंस, ऐज जैसे सुपरस्टार्स को धराशाई किया है।#) पेड्रिग्रीA message was sent by @WWERollins straight to @FightOwensFight in form of a #Pedigree to @IAmJericho! #RAW pic.twitter.com/vc1NqzbKBG— WWE (@WWE) October 5, 2016इस लिस्ट में शामिल बाकी मूव्स की तुलना में यह मूव थोड़ा पुराना है, लेकिन इस मूव को इस लिस्ट में आना ही चाहिए। पेडिग्री देखने में इतना दर्दनाक नहीं लगता, लेकिन अगर इसे सही से ना दिए जाए, तो इसके रिसीवर का सिर सीधे ग्राउंड में लगता है। इसके साथ ही जब फैंस इसे घर पर इस्तेमाल करते हैं, तो वो सर्फ़ेस का ध्यान नहीं देते और उन्हें बहुत चोट लग सकती है। इसी वजह से इस मूव को इतना खतरनाक कहा जाता है। ट्रिपल एच ने इस मूव को सबसे ज्यादा फेमस बनाया और उनके इस मूव से बच पाना बिल्कुल आसान नहीं है।