4 WWE सुपरस्टार्स के निकनेम और टैगलाइन जो विंस को कतई पसंद नहीं थी

brock lesnar and vince mcmahon

#1 ब्रॉक लैसनर का पहला निकनेम

Ad
Brock Lesnar, The Next Big Thing

2002 में ब्रॉक लैसनर पहली बार WWE के मुख्य सुपरस्टार बने और कुछ ही समय में वो यहाँ के बादशाह बन बैठे थे। काफी बार कमेंटेटर भी उन्हें 'The Next Big Thing ' के नाम से पुकारते थे।

Ad

मगर कुछ ही लोग इस बात से वाकिफ थे कि विंस मैकमैहन को यह नाम बिलकुल भी पसंद नहीं था। वर्ष 2011 में लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने एक ट्वीट के जरिये लिखा

"यह नाम बेहद हास्यास्पद था, साथ ही साथ मिस्टर मैकमैहन जब भी इस नाम को सुनते, उनके चेहरे का रंग उड़ जाता था। उन्होंने मुझसे भी आग्रह किया था कि लैसनर को इस नाम से न पुकारा जाए।"

मगर जब ब्रॉक लैसनर पहली बार WWE छोड़ कर गए, तो इस नाम को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया। अब उन्हें "The Beast Incarnate" नाम से पुकारा जाता है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications