3- WWE Raw में टैग टीम डिवीजन के साथ समझौता क्यों किया जा रहा है?
WWE Raw में लंबे समय से टैग टीम डिवीजन को ज्यादा वैल्यू नहीं दी जा रही है और यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन & निकोलस और द बी टीम जैसे अजीब टीम्स रेड ब्रांड में चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि, हर्ट बिजनेस ने Raw टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद से ही इस टाइटल के वैल्यू को बढ़ाया है।
हालांकि, इस हफ्ते हर्ट बिजनेस Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एडम पीयर्स की टीम के खिलाफ अपना टाइटल लगभग हार गए थे। इसी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि क्यों कंपनी एक सिंगल सुपरस्टार को डोमिनेंट दिखाने के लिए टैग टीम डिवीजन के साथ खिलवाड़ कर रही है।
2- WWE SmackDown में किंग कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच क्या चल रहा है?
WWE ने SmackDown में किंग कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच रोचक स्टोरीलाइन की शुरूआत कर दी है। इन दोनों हील सुपरस्टार्स ने एक तरह की पार्टनरशिप बना ली है लेकिन कॉर्बिन, जेन के साथ टीम बनाकर ज्यादा खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं।
यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के एक-दूसरे को पसंद न करने के बावजूद भी WWE इन दोनों को टैग टीम के रूप में बुक क्यों कर रही है। संभव है कि इस स्टोरीलाइन के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू कर सकती है या फिर इस स्टोरीलाइन के जरिए कोई एक सुपरस्टार फेस टर्न ले सकता है।