इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में द मिज (The Miz) ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया और इस मैच में लैश्ले, मिज को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले को WWE चैंपियन बनाने का फैसला कितना सही साबित होता है। इसके अलावा यूएस चैंपियन रिडल के मुस्तफा अली के खिलाफ हार के बाद उनके लंबे समय तक चैंपियन बने रहने पर सवाल खड़े हो गए हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईवहीं, इस हफ्ते SmackDown में हुए स्टील केज मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन Fastlane 2021 पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। इसके अलावा मर्फी ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाने के संकेत दिए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे बड़े प्रश्न का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw और SmackDown से सामने आए।4- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर की क्यों Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में वापसी हुई?"I want the Raw Women's Championship. I want to face @WWEAsuka at #WrestleMania!" 👀#WWERaw @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/J4jRNnffFi— WWE (@WWE) March 2, 2021शार्लेट फ्लेयर पिछले कुछ समय तक WWE Raw में लेसी इवांस के साथ फ्यूड में हुआ करती थी, हालांकि, लेसी इवांस के प्रेगनेंसी के घोषणा के बाद इस स्टोरीलाइन को बीच में ही रोक दिया गया। यही नहीं, शार्लेट फ्लेयर और असुका की जोड़ी को भी अलग कर दिया गया है और शार्लेट ने असुका के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग को नकली बताए जाने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए थेहालांकि, शार्लेट फ्लेयर को अचानक ही Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में क्यों शामिल किया गया है। Raw विमेंस चैंपियन असुका लंबे समय से किसी अच्छे फ्यूड का हिस्सा नहीं रही है और इस वक्त WWE के पास शार्लेट के बजाए किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ असुका का फ्यूड बिल्ड करने का अच्छा मौका था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।