#3 आर ट्रुथ
कॉमेडी के लिए मशहूर आर ट्रुथ के आने से शो में एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ जाता है। ये भले ही रिंग में या टीवी पर महज दो मिनट के लिए आ जाएं पर उससे शो का स्तर अच्छा हो जाता है। आर ट्रुथ के पास कॉमेडी का हुनर है और वो उसको हमेशा ही दिखाते आए हैं। इन्होंने ऐसे पल किए हैं जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होगी।
Royal Rumble में Money In The Bank वाले तरीके का काम करना हो या फिर 24/7 चैंपियनशिप को बचाने के लिए रिंग के नीचे टेबल के साथ खुद को बाँध देना हो, इन्होंने हर वो काम किया है जिससे फैंस के चेहरे पर हँसी आ जाए। फैंस के अलावा खुद विंस मैकमैहन भी इनके फैन हैं।
Edited by Amit Shukla