WWE का रॉ (Raw) एपिसोड काफी खराब था। जी हाँ, इस बात को हम नहीं, बल्कि खुद फैंस भी मान चुके हैं कि अब Raw को देखने का मतलब है किसी शो की रिपीट टेलीकास्ट को हर हफ्ते टीवी पर देखना और इस बात की उम्मीद करना कि परिणाम अलग होंगे। हाल फिलहाल में शो की रेटिंग्स ने भी इस बात को सच साबित किया है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेरेसलिंग जगत में एक समय पर बेहद शान के साथ और लोगों को क्रिएटिव प्रेरणा देने वाला शो अब काफी बुरा हो चला है। इसके पीछे वजह चाहे जो भी हो लेकिन फैंस को तो अंतिम प्रोडक्ट से मतलब होता है। क्रिएटिव ने गलत लिखा, या विंस ने गलत फैसला लिया, हर बात इस जगह पर रुक जाती है कि क्या किसी सुपरस्टार की कमी से शो को नुकसान हुआ। अगर आप भी ये सोच रहे है तो आइए आपको बताते है उन दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जिनके ना होने से Raw को नुकसान हुआ।#4 WWE सुपरस्टार शायना बैजलरWho leaves mustard in gorilla?!? (True story, she owes me $100) https://t.co/onJqZH3a6N— Shayna Baszler (@QoSBaszler) July 11, 2021शायना बैजलर जब NXT में थीं तो इन्हें काफी शक्तिशाली माना जाता था और इन्होंने डेब्यू भी उसी प्रकार से ही किया था। उसके बाद इनके लिए कहानी बदलने लगी और हालात यहाँ तक आ गए कि इन्हें रेजीनल्ड से लड़ना पड़ रहा था। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन और पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन के किरदार का पतन हो चला था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया हैइसके बाद इन्हें कोई खास अच्छे मौके नहीं मिले और इस हफ्ते के शो में इनकी अनुपस्थिति में टीवी शो को काफी नुकसान हुआ। कंपनी में जब तक अच्छे रेसलर्स को सही मौके नहीं मिलेंगे तब तक कोई बदलाव नहीं आएगा। विंस इस बात को मान चुके हैं कि उनका क्रिएटिव डिपार्टमेंट कमजोर है और वो उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!