#2 जैफ हार्डी
जैफ हार्डी को हाल में Main Event में देखा गया था लेकिन ये Raw में नहीं नजर आए हैं। इनके जैसे हाई फ्लाइंग डेयरडेविल को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। इस एक्शन के महारथी को रिंग में देखना हर किसी को पसंद है पर कंपनी ने इन्हें तो अब रिंग और टीवी से दूर कर दिया है।
इसके पीछे क्या कारण है ये तो कोई नहीं जानता है लेकिन एक बात तय है कि जैफ के होने से शो को काफी फायदा होता। एक्शन, एंटरटेनमेंट और मूव्स के कारण इन्हें कैरिज्मैटिक एनिग्मा कहा जाता है। ये अलग बात है कि इस कैरिज्मैटिक सुपरस्टार को रिंग में लड़ने का मौका ही नहीं मिल रहा है।
Edited by Amit Shukla