#1 रैंडी ऑर्टन
अगर कोई रेसलर इन सबमें से अधिक प्रभावशाली है और उसका होना ही कहानी को अच्छा कर देता तो वो हैं रैंडी ऑर्टन। प्रोमो हो या रिंग वर्क, परफॉर्मेंस हो या कहानी को आगे बढ़ाना, ये सबमें महारथ रखते हैं। रिंग से दूर चल रहे रैंडी पिछले दो हफ्ते से टीवी से नदारद हैं। रैंडी ऑर्टन का ना होना एक नुकसानदेह बात है।
रैंडी को वापस लाने के लिए कंपनी को कोई अलग प्रयास नहीं करना है। उनके पास एक कहानी पहले से मौजूद है। वो जैसे ही रिंग में आ जाएंगे या सिर्फ टीवी पर भी आ जाएंगे तो उसी समय से रेसलिंग का स्तर बढ़ जाएगा। रैंडी को उनके वाइपर वाले काम के लिए जाना जाता है जो काफी यादगार है।
Edited by Amit Shukla