इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में WWE ड्राफ्ट का आयोजन कराया गया था। इस दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जा चुका है। बता दें, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को SmackDown द्वारा सबसे पहले चुना गया था। वहीं, Raw की तरफ से सबसे पहले WWE चैंपियन बिग ई (Big E) को चुना गया। ऐज (Edge), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) जैसे SmackDown सुपरस्टार्स को Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)वहीं, ड्रू मैकइंटायर, शार्लेट फ्लेयर जैसे बड़े Raw सुपरस्टार्स SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने साफ कर दिया है कि वो फ्री एजेंट बने रहेंगे। इस हफ्ते SmackDown में हुए ड्राफ्ट के जरिए यह चीज काफी हद तक साफ हो चुकी है कि अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे ड्राफ्ट में किस सुपरस्टार को किस ब्रांड का हिस्सा बनाया जाएगा। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे ही SmackDown सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका WWE ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनना लगभग तय है।4 & 3- WWE ड्राफ्ट में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को Raw का हिस्सा बनाया जा सकता है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनने की संभावना काफी ज्यादा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने हाल ही में SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के साथ फ्यूड समाप्त किया है और उनके लिए ब्लू ब्रांड में ज्यादा कुछ करने को रह नहीं गया है। इसके अलावा Raw की एक बड़ी टीम न्यू डे को SmackDown का हिस्सा बनाया जा चुका है इसलिए रिप्लेसमेंट के तौर पर स्ट्रीट प्रॉफिट्स को Raw में भेजा जा सकता है।बता दें, स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड की वाइफ बियांका ब्लेयर को पहले ही Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है। अगर स्ट्रीट प्रॉफिट्स को ड्राफ्ट में रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जाता है तो यह टीम Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) के लिए बेहतरीन चैलेंजर साबित हो सकती है।