Gunther: WWE सुपरस्टार गंथर (Gunther) को स्मैकडाउन (SmackDown) के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू किये हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। वर्तमान समय में गंथर आईसी चैंपियन बन चुके हैं और उन्होंने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रिकोशे (Ricochet) को हराते हुए इस टाइटल पर कब्जा किया था। बता दें, गंथर को ब्लू ब्रांड में डेब्यू के बाद से ही काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी गई है।यही कारण है कि अभी तक गंथर को मेन रोस्टर में कोई हरा नहीं पाया है और गंथर ने ब्लू ब्रांड में आईसी चैंपियन के रूप में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को गंथर को हराकर नया आईसी चैंपियन बनने में कामयाबी मिल पाती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE SmackDown सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि गंथर को हराकर उनसे आईसी टाइटल जीतने की क्षमता रखते हैं।4- WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस को हैप्पी कॉर्बिन से अलग होने के बाद से ही काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई है और वर्तमान समय में उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश दिया जा रहा है। बता दें, मैडकैप मॉस इस साल के आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल विजेता भी हैं और पिछले कुछ समय में वो कई मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं।यही कारण है कि मैडकैप मॉस WWE SmackDown में गंथर के लिए टक्कर के प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। संभावना यह भी है कि मैडकैप मॉस ब्लू ब्रांड में गंथर को हराकर उनसे आईसी टाइटल जीत सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE कब मैडकैप मॉस को गंथर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका देती है।3- WWE सुपरस्टार बचWWE NXT UK में गंथर और बच के बीच दुश्मनी देखने को मिल चुकी है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ मैच भी देखने को मिले थे। बता दें, ये मैच काफी बेहतरीन साबित हुए थे और बच इन मैचों में गंथर को हराने के काफी करीब आ गए थे। बच वर्तमान समय में भी गंथर की तरह SmackDown का हिस्सा हैं।देखा जाए तो बच के पास गंथर से लड़ने का काफी अनुभव है। यही नहीं, इस वक्त SmackDown में बच के पास शेमस और रिज हॉलैंड का सपोर्ट है। यही कारण है कि अगर ब्लू में बच को आईसी चैंपियन गंथर का सामना करने का मौका मिलता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि बच इस बार गंथर को हराकर उनसे आईसी टाइटल जीतने में कामयाब रहेंगे।2- WWE सुपरस्टार शेमस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार शेमस अभी तक आईसी टाइटल नहीं जीत पाए हैं और वो कई मौकों पर इस टाइटल को हासिल करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि शेमस को आने वाले समय में गंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने का मौका मिल सकता है।अगर शेमस WWE में गंथर के साथ दुश्मनी की शुरुआत करते हैं तो गंथर के उनका आईसी टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि शेमस भी गंथर की तरह काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो अपने करियर के दौरान पहले भी कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं।1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर SmackDown में गंथर को हराने की क्षमता रखते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर भले ही इस वक्त मेन इवेंट सीन का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर को काफी लंबे समय से पिनफॉल के जरिए कोई सुपरस्टार हरा नहीं पाया है और इस वक्त WWE में काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि मैकइंटायर को हराने की क्षमता रखते हैं।यही कारण है कि अगर SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला आईसी चैंपियन गंथर से कराया जाता है तो इस बात की संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर मैच में गंथर को हराकर उनसे आईसी टाइटल जीत जाएंगे। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE का ड्रू मैकइंटायर vs गंथर मैच कराने को लेकर क्या प्लान है। अगर WWE में ड्रू मैकइंटायर और गंथर के बीच मैच कराया जाता है तो यह टेलीविजन पर हुए सबसे खतरनाक मैचों में से एक साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।