WWE WrestleMania 38 अगला बड़ा इवेंट है और बता दें, रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) का आयोजन 2 अप्रैल (भारत में 3 अप्रैल) और 3 अप्रैल (भारत में 4 अप्रैल) को होने जा रहा है। देखा जाए तो इस सबसे बड़े इवेंट के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस साल WrestleMania से पहले Raw और SmackDown के एपिसोड में क्या अनोखी चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं।
बता दें, WrestleMania WWE का सबसे बड़ा इवेंट है और हर साल ही कंपनी इस इवेंट को हाइप करने के लिए अपने कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स का सहारा लेती है। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब कंपनी ने इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराई हो। बता दें, WrestleMania को हाइप करने के लिए कंपनी स्टोरीलाइंस की भी मदद लेती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 WWE स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WrestleMania 38 को हाइप करने में सबसे ज्यादा मदद मिली।
4- WWE SmackDown में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर की स्टोरीलाइन
रोंडा राउजी ने Royal Rumble 2022 मैच जीतते हुए WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में जगह बनाई थी। इस मैच के बुक होने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का Elimination Chamber में टैग टीम मैच में आमना-सामना हो चुका है। वहीं, पिछले कुछ समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल चुका है।
बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Survivor Series 2018 में हुआ मैच काफी खतरनाक साबित हुआ था। हाल ही में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए ब्रॉल की वजह से ऐसा लग रहा है कि इस साल WrestleMania में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक मैच देखने को मिलेगा। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच ने WrestleMania 38 को लेकर हाइप क्रिएट करने में काफी मदद की है।
3- ऐज और एजे स्टाइल्स के स्टोरीलाइन की वजह से WWE WrestleMania 38 को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है
WWE WrestleMania 38 में ऐज vs एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच होने जा रहा है। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ऐज ने एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। हील टर्न लेने के बाद से ही ऐज नए खतरनाक रूप में आ चुके हैं और उन्होंने अपना थीम सांग भी बदल लिया है।
वहीं, एजे स्टाइल्स भी इस फिउड के दौरान गंभीर बेबीफेस किरदार में आ चुके हैं। बता दें, इस साल WrestleMania में ऐज vs एजे स्टाइल्स का मैच पहली बार होने जा रहा है और यही नहीं, ऐज कई सालों बाद हील के रूप में कम्पीट करने वाले हैं। यही कारण है कि इस साल WrestleMania को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है।
2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को इस साल WrestleMania के मैच कार्ड में अभी तक जगह नहीं दी गई है और कंपनी ने इस इवेंट में सैथ के मैच लड़ने को लेकर अभी तक सस्पेंस बना रखा है। यही नहीं, रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि कोडी रोड्स वापसी करके सैथ के प्रतिद्वंदी बन सकते हैं।
इस वजह से सैथ रॉलिंस के स्टोरीलाइन में फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ चुकी है। इस चीज़ ने WrestleMania 38 को लेकर भी हाइप क्रिएट करने में काफी मदद की है। यह देखना रोचक होगा कि इस साल रेसलमेनिया में सैथ का कोडी रोड्स के खिलाफ मैच देखने को मिल पाता है या नहीं।
1- WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के स्टोरीलाइन की वजह से WrestleMania 38 को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है
WWE WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का मैच होने जा रहा है। इस मैच में टाइटल यूनिफिकेशन की शर्त जोड़कर पहले ही इस मैच को लेकर हाइप क्रिएट कर दिया गया है और WWE इस मैच को सबसे बड़े मेन इवेंट मैच के रूप में पेश कर रही है।
इसके अलावा MSG में हुए इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए ब्रॉल और पिछले हफ्ते SmackDown के पार्किंग लॉट में ब्रॉक द्वारा रोमन पर हमला करने जैसे कई सैगमेंट्स के जरिए इस मैच को शानदार तरीके से बिल्ड करने की कोशिश की गई है और यही कारण है कि फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने के लिए WrestleMania 38 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।