WWE में ढेरों सुपरस्टार्स काम करते हैं। मैचों में सुपरस्टार्स अपने शरीर को जोखिम में डालते हैं और इसी वजह से एक अच्छा मैच देखने को मिलता है। सारे ही रेसलर्स बढ़िया तरह से ट्रेनिंग करते हैं और इसी वजह से काफी कम मौकों पर गलतियां देखने को मिलती है। हालांकि, सुपरस्टार्स को चोट भी लगती रहती है। चोट के कारण सुपरस्टार्स महीनों तक गायब रहते हैं।कई बार स्टार्स कुछ महीनों बाद वापसी कर लेते हैं वहीं कुछ रेसलर्स गहरी चोट की वजह से कभी वापसी नहीं कर पाते हैं। कई ऐसे रेसलर्स हैं जो चोटिल होने के कारण अब तक रिंग में रिटर्न नहीं कर पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो चोटिल होने के कारण सालों से रेसलिंग नहीं कर पा रहे हैं।4- WWE के पूर्व सुपरस्टार जेसन जॉर्डनFiending For Followers ‼️@Fiend4FolIowsIf Jason Jordan is making a return I would really like to see American Alpha reunite. The tag division really needs more teams.1:40 AM · Jan 30, 202147134If Jason Jordan is making a return I would really like to see American Alpha reunite. The tag division really needs more teams. https://t.co/RWQyAcztriजेसन जॉर्डन को WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार माना जा रहा था। इसी कारण उन्हें अमेरिकन अल्फा टीम से अलग किया गया था। जेसन जॉर्डन ने हमेशा ही अपनी रेसलिंग स्किल्स से प्रभावित किया था लेकिन एक गहरी चोट की वजह से उनका करियर पूरी तरह रुक गया और वो उसके बाद कभी भी लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। जॉर्डन ने SmackDown और Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती है।उन्हें कर्ट एंगल के बेटे के रूप में लाया गया था और लग रहा था कि WWE में उनका करियर काफी अच्छी तरह आगे बढ़ेगा। जेसन ने सैथ रॉलिंस के साथ टीम में काफी अच्छा काम किया था। हालांकि, वो अचानक से टेलीविजन से दूर हो गए और बाद में WWE ने बताया कि वो लगभग 1 साल तक बाहर रहेंगे। हालांकि, इसके बाद उनकी कंडीशन और ज्यादा खराब होते गई और फिर कभी उनकी वापसी नहीं हुई।HeelBayBay #ImWithAEW@HeelBayBayJust putting this out there if Jason Jordan returns in the rumble tonight I’m going to lose my damn mind. #RoyalRumble6:27 AM · Jan 31, 2021362Just putting this out there if Jason Jordan returns in the rumble tonight I’m going to lose my damn mind. #RoyalRumble https://t.co/CvogaUJFFbवो लड़ने के लिए क्लियर नहीं हो पाए और उन्होंने बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू किया। इस समय वो लीड प्रोड्यूसर के रूप में नजर आ रहे हैं। चोटिल होने के बाद से कभी जेसन जॉर्डन की रिंग में वापसी नहीं हुई है और यह एक निराशाजनक चीज़ है क्योंकि एक टैलेंटेड स्टार का करियर खराब हो गया।