WWE: एक WWE सुपरस्टार होना आसान नहीं है क्योंकि रेसलर्स को साल में 300 से अधिक दिनों तक काम पर आना होता और उन्हें अलग-अलग शहरों में होने वाले इवेंट्स के कारण बहुत ज्यादा सफर भी करना होता है। इसलिए उनके लिए अपने फिटनेस लेवल को बरकरार रखना काफी मुश्किल काम है।उन्हें मैचों में हमेशा चोट लगने की संभावना बनी रहती है। हालांकि कुछ मौकों पर चोट ज्यादा गंभीर नहीं होती, लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आए जब मूव्स की खराब लैंडिंग के कारण सुपरस्टार्स की लाइव चल रहे मैच के दौरान जान जाते-जाते बची थी। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी मैच के दौरान जान जाते-जाते बची थी।#)WWE सुपरस्टार बिग ईEttore “Big E” Ewen@WWEBigEHad my first doctor’s appointment and learning (because of the C1 fracture) I narrowly escaped a stroke, paralysis or death is very sobering. Life feels even more precious and valuable now.636424296Had my first doctor’s appointment and learning (because of the C1 fracture) I narrowly escaped a stroke, paralysis or death is very sobering. Life feels even more precious and valuable now.बिग ई ने इसी साल की शुरुआत में द न्यू डे के साथ रियूनियन किया था। WrestleMania 38 से पूर्व द न्यू डे की दुश्मनी शेमस और रिज हॉलैंड की टीम से चल रही थी। मार्च महीने के एक SmackDown एपिसोड में दोनों टीमों का मैच हुआ, जिसमें हॉलैंड ने रिंगसाइड पर बिग ई को बैली-टू-बैली सुपलेक्स लगाया।मगर कमर के बल लैंड होने के बजाय बिग ई का सिर मैट से जा टकराया। पूर्व WWE चैंपियन ने बाद में खुलासा किया कि उनकी गर्दन टूट गई थी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि डॉक्टर ने जांच में पाया कि इस मूव की खराब लैंडिंग के कारण वो पैरालाइज़ हो सकते थे और जान जाने का खतरा भी था।#)मिक फोलीमिक फोली प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन हार्डकोर रेसलर्स में से एक रहे हैं और कई बार उन्होंने ऐसे मूव्स लगाए हैं, जिन्हें लगाने के दौरान एक छोटी सी गलती उनपर बहुत भारी पड़ सकती थी। इसी तरह King of the Ring 1998 में अंडरटेकर के खिलाफ Hell in a Cell मैच में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।एक इंटरव्यू में द डैडमैन ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि जब वो दोनों सैल के ऊपर फाइट कर रहे थे, तब सैल को इस तरह से नहीं टूटना था। इसलिए मिक फोली को भी अंदाजा नहीं था कि वो गिरने वाले हैं। उस समय वो सिर के बल लैंड हुए होते तो मौके पर ही उनकी मौत हो सकती थी।#)ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर बहुत फिट रेसलर हैं और उन्हें इस जनरेशन का अल्फा मेल कहा जाता है। वो आज भी रोस्टर के अधिकांश सुपरस्टार्स से अधिक फिट हैं, लेकिन ऐसे कई चीज़ें होती हैं जो हैवीवेट और सामान्य वजन वाले रेसलर्स के प्रदर्शन में बड़ा अंतर पैदा करती हैं।जैसे क्रूज़रवेट रेसलर्स हाई-फ्लाइंग मूव्स लगा पाते हैं, ऐसा करना हैवीवेट रेसलर्स के लिए संभव नहीं है। इसलिए जब WrestleMania 19 में कर्ट एंगल के खिलाफ मैच में टॉप रोप के ऊपर से शूटिंग स्टार प्रेस लगाया तो एरीना में मौजूद क्राउड की आंखें खुली की खुली रह गई थीं।एंगल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मूव को लगाने से पहले लैसनर के अंदर घबराहट पनपने लगी थी और इसी घबराहट के कारण उनका बैलेंस बिगड़ गया था। एंगल ने बताया जब द बीस्ट नीचे गिरे तो उन्हें लगा था कि लैसनर मर गए हैं।#)द अंडरटेकरWWE Super ShowDown 2019 में द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज पहली बार आमने-सामने आ रहे थे। फैंस को इस ड्रीम मैच से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों दिग्गजों की उम्र 50 को पार कर चुकी थी, इसलिए उनके मैच में कई मूव्स को लगाने में गलतियां देखी गईं, जिसने फैंस को बहुत निराश किया।मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने द डेड मैन को जैकहैमर लगाया, लेकिन उनकी गलती के कारण अंडरटेकर का सिर मैट से जा टकराया था। 'Undertaker: The Last Ride' डॉक्यूमेंट्री में अंडरटेकर ने बताया था कि अगर उनका सिर ज्यादा मूव हुआ होता तो उनकी रिंग में ही मौत हो जाती।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।