WWE ने साल 2019 में FOX नेटवर्क के साथ डील साइन की थी। ये डील इतनी बड़ी थी कि इसके बाद स्मैकडाउन (SmackDown) को कंपनी के नंबर-1 शो के रूप में देखा जाने लगा था। चूंकि रॉ (Raw) के मुकाबले SmackDown के एपिसोड की समयसीमा एक घंटे कम होती है, इसलिए Raw की तुलना में ब्लू ब्रांड का रोस्टर भी छोटा है।कुछ समय पहले WWE का रोस्टर बहुत बड़ा हुआ करता था, जहां सभी सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दे पाना संभव नहीं था। मगर SmackDown के मौजूदा रोस्टर की बात करें तो उसमें रेसलर्स की कुल संख्या 40 भी नहीं है। इसके बावजूद कई बड़े सुपरस्टार्स पिछले काफी समय से संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।साल 2022 में WWE में अभी तक 2 प्रीमियम लाइव इवेंट हो चुके हैं और तीसरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा SmackDown सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें बहुत खराब तरीके से बुक किया जा रहा है।#)WWE SmackDown सुपरस्टार बिग ईWWE@WWEWhat a win for The Lethal Lovers, #LosLotharios! #SmackDown @AngelGarzaWwe @humberto_wwe6:59 AM · Feb 12, 2022818169What a win for The Lethal Lovers, #LosLotharios! 😮#SmackDown @AngelGarzaWwe @humberto_wwe https://t.co/dxH6Ruqj0qसाल 2020 के ड्राफ्ट में बिग ई को द न्यू डे से अलग करने के बाद सिंगल्स पुश दिया गया था। आगे चलकर वो WWE चैंपियन और आईसी चैंपियन भी बने, लेकिन Day1 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंपियनशिप बेल्ट को हारने के बाद वो संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।चूंकि इस समय ज़ेवियर वुड्स चोटिल हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में बिग ई, कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर द न्यू डे की लीगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी द न्यू डे में वापसी का मतलब समझा जा सकता है, लेकिन उन्हें लगातार मैचों में हार मिलने की स्थिति समझ से परे नजर आती है।Ryan Satin@ryansatinWWE essentially taking Big E from WWE Champion to losing in the opening match to an up and coming tag team is so disappointing. The guy did everything right, had his reign written poorly and now it’s like he’s being punished for it, even though the bad part wasn’t his fault.7:05 AM · Feb 12, 20224395414WWE essentially taking Big E from WWE Champion to losing in the opening match to an up and coming tag team is so disappointing. The guy did everything right, had his reign written poorly and now it’s like he’s being punished for it, even though the bad part wasn’t his fault.WWE ने बिग ई के सिंगल्स पुश में एक साल से भी ज्यादा समय तक इन्वेस्ट किया, लेकिन एकदम से उनका बड़ी स्टोरीलाइंस से दूर हो जाना सही नहीं है। WWE को उनकी टैग टीम स्टोरीलाइन में वापसी के बाद भी उनके शानदार मोमेंटम को जारी रखना चाहिए था। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अब जब बिग ई की सिंगल्स स्टोरीलाइन में वापसी होगी, तब उन्हें एक बार फिर सबसे निचले स्तर से शुरुआत करनी होगी।