WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने डेब्यू के बाद से ही रोस्टर में अपना दबदबा स्थापित किया था। वर्तमान समय में भी वो WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि सुपरस्टार्स के लिए ब्रॉक लैसनर को हराना काफी मुश्किल रहा है और कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स ही लैसनर को क्लीन तरीके से हरा पाए हैं। वहीं, लैसनर, द अंडरटेकर (The Undertaker) की WrestleMania स्ट्रीक तोड़ने का बड़ा कारनामा कर चुके हैं।
वर्तमान समय में लैसनर, रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ फ्यूड में हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मुकाबला होने जा रहा है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है। पिछले कुछ सालों में लैसनर कई बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैं और इस दौरान कई सुपरस्टार्स उन्हें हरा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि पिछले 5 सालों में ब्रॉक लैसनर को सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं।
4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को ड्रू मैकइंटायर हरा चुके हैं
ड्रू मैकइंटायर ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच जीतकर उस वक्त के WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। बता दें, Royal Rumble मैच में मैकइंटायर ने ही लैसनर को एलिमिनेट किया था। इसके बाद WrestleMania 36 के दूसरे दिन मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच में लैसनर का सामना करने का मौका मिला था।
इस मैच में मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी थी और अंत में वो लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो मैकइंटायर के लिए लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार को हराना बहुत बड़ी बात है। हालांकि, अभी लैसनर द्वारा मैकइंटायर को हराना बाकी है और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और बार मैच देखने को मिलता है या नहीं।
3- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग की साल 2016 में WWE में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। इसके बाद Survivor Series 2016 के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया गया था और उम्मीद थी कि इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
हालांकि, इस पूरे मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने लैसनर को डोमिनेट किया था और अंत में गोल्डबर्ग ने लैसनर को जैकहैमर देकर आसानी से हरा दिया था। इससे पहले गोल्डबर्ग, लैसनर को WrestleMania 20 में भी हरा चुके हैं। हालांकि, लैसनर ने WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग को हराकर उनसे बदला ले लिया था।
2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
WWE में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कई मौकों पर फ्यूड देखने को मिल चुका है और बता दें, सैथ रॉलिंस दो मौकों पर ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं। सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 35 में ब्रॉक लैसनर को हराया था और इस जीत के साथ ही रॉलिंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
हालांकि, Extreme Rules 2019 में लैसनर, रॉलिंस पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। लैसनर ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए थे और रॉलिंस ने SummerSlam 2019 में लैसनर को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर वापस कब्जा किया था।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कई बार फ्यूड देखने को मिल चुका है। हालांकि, इस दौरान लैसनर, रोमन रेंस पर भारी पड़े थे लेकिन रोमन रेंस भी सिंगल्स मैच में ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, रोमन ने SummerSlam 2018 में लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel 2021 में एक बार फिर मैच होने जा रहा है। यह देखना रोचक होगा कि रोमन Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को सिंगल्स मैचों में दूसरी बार हरा पाते हैं या फिर लैसनर, रोमन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।