WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपने डेब्यू के बाद से ही रोस्टर में अपना दबदबा स्थापित किया था। वर्तमान समय में भी वो WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि सुपरस्टार्स के लिए ब्रॉक लैसनर को हराना काफी मुश्किल रहा है और कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स ही लैसनर को क्लीन तरीके से हरा पाए हैं। वहीं, लैसनर, द अंडरटेकर (The Undertaker) की WrestleMania स्ट्रीक तोड़ने का बड़ा कारनामा कर चुके हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)वर्तमान समय में लैसनर, रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ फ्यूड में हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मुकाबला होने जा रहा है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है। पिछले कुछ सालों में लैसनर कई बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैं और इस दौरान कई सुपरस्टार्स उन्हें हरा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि पिछले 5 सालों में ब्रॉक लैसनर को सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को ड्रू मैकइंटायर हरा चुके हैंWWE@WWEWhat a CLAYMORE KICK to start things off for @DMcIntyreWWE!#WrestleMania7:51 AM · Apr 6, 20204086822What a CLAYMORE KICK to start things off for @DMcIntyreWWE!#WrestleMania https://t.co/h3yooTAvCHड्रू मैकइंटायर ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच जीतकर उस वक्त के WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। बता दें, Royal Rumble मैच में मैकइंटायर ने ही लैसनर को एलिमिनेट किया था। इसके बाद WrestleMania 36 के दूसरे दिन मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच में लैसनर का सामना करने का मौका मिला था।इस मैच में मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी थी और अंत में वो लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो मैकइंटायर के लिए लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार को हराना बहुत बड़ी बात है। हालांकि, अभी लैसनर द्वारा मैकइंटायर को हराना बाकी है और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और बार मैच देखने को मिलता है या नहीं।