2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
WWE में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कई मौकों पर फ्यूड देखने को मिल चुका है और बता दें, सैथ रॉलिंस दो मौकों पर ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं। सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 35 में ब्रॉक लैसनर को हराया था और इस जीत के साथ ही रॉलिंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
हालांकि, Extreme Rules 2019 में लैसनर, रॉलिंस पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। लैसनर ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए थे और रॉलिंस ने SummerSlam 2019 में लैसनर को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर वापस कब्जा किया था।
Edited by Subham Pal