WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त नाम कमाया है और कई दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ा है। साथ ही उनपर जीत दर्ज की हुई है। ब्रॉक लैसनर ने डे 1 (Day 1) पीपीवी में एक फैटल 5 वे मैच जीता था और इसी के साथ वो WWE चैंपियन बन गए थे। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने अब तक चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया है। फैंस को उनका टाइटल रन काफी पसंद आ रहा है और वो कुछ समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं। भविष्य में वो जरूर टाइटल हारेंगे। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने का दम रखते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE टाइटल पर कब्जा करना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने पिछले एक साल में काफी ज्यादा सुधार किया है। वो एक मिड-कार्ड रेसलर से सीधा एक टॉप स्टार बन गए हैं। लैश्ले को हराना किसी भी सुपरस्टार के लिए आसान नहीं है। वो हमेशा ही मैचों में अपने दुश्मनों की बुरी हालत करते हैं। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच फैंस सालों से मैच देखना चाहते थे और अब दोनों के बीच Royal Rumble पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा।बॉबी लैश्ले ने Day 1 पीपीवी के दौरान ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत कर दी थी। वो कुछ ऐसा ही Royal Rumble में कर सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स WWE चैंपियनशिप मैच में धमाका कर सकते हैं और इस मैच में बॉबी लैश्ले का पलड़ा भारी रह सकता है। WWE में इस समय काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक को धराशाई करने का दम रखते हैं। उसमें बॉबी लैश्ले का नाम भी शामिल है। Royal Rumble में बॉबी को जीत मिल सकती है और वो WWE चैंपियन बन सकते हैं।