WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और उसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन के शोज़ दुनिया के कई देशों में प्रसारित होते हैं इसलिए यहां काम करने वाले रेसलर्स को दुनिया भर में फेम मिलना कोई नई बात नहीं।WWE के रेसलर्स को कई बार रिंग में अविश्वसनीय चीज़ें भी करते हुए देखा जाता है, लेकिन वो भी इंसान हैं और उन्हें भी अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद है। आम लोगों की तरह इन सुपरस्टार्स के जीवन में भी एक ऐसा समय आता है जब वो अपना जीवनसाथी चुनकर शादी करने का फैसला लेते हैं।शादी के बाद बच्चे होते हैं और जीवन इसी तरह आगे बढ़ता रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो साल 2021 में माता-पिता बने हैं।WWE सुपरस्टार मुस्तफा अलीMustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEwe named her Dua because we prayed really hard for her.8:14 AM · Nov 25, 2021467892158we named her Dua because we prayed really hard for her. https://t.co/tHxpow8z4Dमुस्तफा अली पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन WWE को उन्होंने 2016 में जॉइन किया। शुरुआत में उन्होंने क्रूज़रवेट डिवीजन में काम किया और 2018 में जाकर उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। तभी से वो अपनी इन रिंग और माइक स्किल्स से सभी को लगातार प्रभावित करते आए हैं।उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में उज़्मा आलम से शादी की थी और इस रिश्ते से उनके 3 बच्चे हैं। अली इसी साल नवंबर में तीसरी बार पिता बने हैं। उज़्मा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। इससे पहले उनकी एक बेटी और एक बेटा भी है।Mustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEold is new billy robinson hammerlock reversal@Vic_Capri13 corner evasion training partner August Matthews9:59 AM · Dec 9, 202156962old is new billy robinson hammerlock reversal@Vic_Capri13 corner evasion training partner August Matthews https://t.co/Z2X6kGfWsHजिंदर महल, साशा बैंक्स और बॉबी लैश्ले समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स ने अली को पिता बनने पर बधाई दी। वहीं एक रेसलर के तौर पर अली पिछले कई हफ्तों से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं और अभी तक का आखिरी मैच उन्होंने अक्टूबर के एक SmackDown एपिसोड में लड़ा था।