4वीर और 5)शैंकी - भारत
Ad

वीर और शैंकी ने इसी साल मई में जिंदर महल के पार्टनर्स के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वीर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोपीगंज नाम के शहर में हुआ था, वहीं शैंकी हरियाणा के जगाधरी नाम के शहर में जन्मे थे। वीर प्रो रेसलिंग में आने से पहले एक प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर हुआ करते थे। दूसरी ओर शैंकी एक एक्टर भी हैं और उनका सपना है कि वो एक दिन ब्रॉक लैसनर को हराएं।
Edited by Aakanksha