WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी से पूर्व आखिरी रॉ(Raw) के एपिसोड ने फैंस का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। Raw में शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार प्रोमो, सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले हैं। इसी शो में कई सुपरस्टार्स ने अगले पीपीवी में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
नया WWE चैंपियन देखने को मिला, एक ग्रुप को जीत की लय प्राप्त हुई है, दुर्भाग्यवश विमेंस टीम Raw से 2 बड़ी सुपरस्टार्स चोट लगने के कारण बाहर हो गई हैं।
वहीं शो में एक बार फिर ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस की जुगलबंदी ने सभी को प्रभावित किया, इनके अलावा Raw में टीम ने अपने टाइटल्स को डिफेंड कर सर्वाइवर सीरीज में जगह पक्की कर ली है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने Raw में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स, रोमन रेंस को बड़ा झटका, WWE को मिला नया चैंपियन
4)रेट्रीब्यूशन को Raw में लंबे समय बाद जीत मिली
रेट्रीब्यूशन को एक समय WWE के टॉप हील फैक्शंस में से एक माना जा रहा था। शुरुआत में उनके सामने जो भी आया उसे मुंह की ही खानी पड़ रही थी। कुछ समय बाद अली को इस ग्रुप का लीडर बनाया गया, लेकिन अली के आने के बाद भी टीम को लगातार मैचों में हार मिल रही थी।
ये भी पढ़ें: WWE रॉ ट्विटर प्रतिक्रियाएं: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस खुश हुए
इस हफ्ते Raw में हर बार की तरह अली का बैकस्टेज प्रोमो शानदार रहा। उसके बाद उनकी भिड़ंत सर्वाइवर सीरीज की टीम Raw(एजे स्टाइल्स को छोड़कर) से हुई। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन के रवैये के कारण टीम Raw को हार झेलनी पड़ी।
रेट्रीब्यूशन को ये जीत लगातार 3 बड़ी हार झेलने के बाद मिली है। इसलिए अब उम्मीद बढ़ चली है कि सर्वाइवर सीरीज में भी उनका दखल देखने को मिल सकता है, जो उनके बड़े पुश की धमाकेदार शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज के रोमन रेंस के मैच में हुआ बहुत बड़ा बदलाव
3)ब्रे वायट
ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि ब्रे वायट या द फीन्ड के पास WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए कोई मैच नहीं है। लेकिन उन्होंने ये जरूर दर्शा दिया है कि अगले पीपीवी के बाद वो किन सुपरस्टार्स को अपना निशाना बनाने वाले हैं।
इस हफ्ते Raw में ब्रे वायट को द मिज़ के खिलाफ जीत मिली, वहीं मॉरिसन ने भी वायट को हराने की कोशिश में उनका पैर खींचने की बड़ी गलती कर दी है। दूसरी ओर द फीन्ड का कैरेक्टर WWE चैंपियनशिप पर अपनी नजर गढ़ाए बैठा है। यानी अगले कुछ महीने वायट और द फीन्ड के कैरेक्टर्स के लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं।
2)द न्यू डे
अधिकतर फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि WWE सर्वाइवर सीरीज के टैग टीम चैंपियन vs टैग टीम चैंपियन मैच में हील vs बेबीफेस टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। Raw में द न्यू डे को द हर्ट बिजनेस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।
दोनों टीमों के बीच जबरदस्त और तगड़े एक्शन से भरपूर मुकाबला देखने को मिला। अंत में द न्यू डे ने जीत दर्ज कर अपने Raw टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड कर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच में स्थान पक्का कर लिया है।
1)ड्रू मैकइंटायर
Raw में रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था और इस मैच के विजेता को सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह मिलनी थी।
वहीं एडम पीयर्स द्वारा इसे नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैच बनाने की घोषणा ने इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया था। अंत में मैकइंटायर विजयी साबित हुए और सर्वाइवर सीरीज में अपने पुराने दुश्मन रोमन रेंस को चुनौती देने वाले हैं।