WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी से पूर्व आखिरी रॉ(Raw) के एपिसोड ने फैंस का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। Raw में शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार प्रोमो, सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले हैं। इसी शो में कई सुपरस्टार्स ने अगले पीपीवी में अपना स्थान पक्का कर लिया है।नया WWE चैंपियन देखने को मिला, एक ग्रुप को जीत की लय प्राप्त हुई है, दुर्भाग्यवश विमेंस टीम Raw से 2 बड़ी सुपरस्टार्स चोट लगने के कारण बाहर हो गई हैं।HE DID IT!!!!!@DMcIntyreWWE is once again #WWEChampion! #WWERaw pic.twitter.com/XtVtVSGeZG— WWE (@WWE) November 17, 2020वहीं शो में एक बार फिर ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस की जुगलबंदी ने सभी को प्रभावित किया, इनके अलावा Raw में टीम ने अपने टाइटल्स को डिफेंड कर सर्वाइवर सीरीज में जगह पक्की कर ली है।इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने Raw में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।ये भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स, रोमन रेंस को बड़ा झटका, WWE को मिला नया चैंपियन4)रेट्रीब्यूशन को Raw में लंबे समय बाद जीत मिलीरेट्रीब्यूशनरेट्रीब्यूशन को एक समय WWE के टॉप हील फैक्शंस में से एक माना जा रहा था। शुरुआत में उनके सामने जो भी आया उसे मुंह की ही खानी पड़ रही थी। कुछ समय बाद अली को इस ग्रुप का लीडर बनाया गया, लेकिन अली के आने के बाद भी टीम को लगातार मैचों में हार मिल रही थी।ये भी पढ़ें: WWE रॉ ट्विटर प्रतिक्रियाएं: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस खुश हुएइस हफ्ते Raw में हर बार की तरह अली का बैकस्टेज प्रोमो शानदार रहा। उसके बाद उनकी भिड़ंत सर्वाइवर सीरीज की टीम Raw(एजे स्टाइल्स को छोड़कर) से हुई। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन के रवैये के कारण टीम Raw को हार झेलनी पड़ी।#RETRIBUTION did it! They defeated #TeamRaw. #WWERaw @AliWWE @SlapJackRTRBTN @TBARRetribution @RETRIBUTIONMACE pic.twitter.com/JBaG3bJgOO— WWE (@WWE) November 17, 2020रेट्रीब्यूशन को ये जीत लगातार 3 बड़ी हार झेलने के बाद मिली है। इसलिए अब उम्मीद बढ़ चली है कि सर्वाइवर सीरीज में भी उनका दखल देखने को मिल सकता है, जो उनके बड़े पुश की धमाकेदार शुरुआत होगी।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज के रोमन रेंस के मैच में हुआ बहुत बड़ा बदलाव