3)ब्रे वायट
Ad

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि ब्रे वायट या द फीन्ड के पास WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए कोई मैच नहीं है। लेकिन उन्होंने ये जरूर दर्शा दिया है कि अगले पीपीवी के बाद वो किन सुपरस्टार्स को अपना निशाना बनाने वाले हैं।
इस हफ्ते Raw में ब्रे वायट को द मिज़ के खिलाफ जीत मिली, वहीं मॉरिसन ने भी वायट को हराने की कोशिश में उनका पैर खींचने की बड़ी गलती कर दी है। दूसरी ओर द फीन्ड का कैरेक्टर WWE चैंपियनशिप पर अपनी नजर गढ़ाए बैठा है। यानी अगले कुछ महीने वायट और द फीन्ड के कैरेक्टर्स के लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं।
Edited by Aakanksha