Brock Lesnar: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला। ओमोस (Omos) और MVP एक बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आए और इस दौरान MVP ने ऐलान किया कि 7 फुट 3 इंच के ओमोस रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को चैलेंज कर रहे हैं।उन्होंने ब्रॉक लैसनर से अगले हफ्ते जवाब की मांग की है। कई लोग निराश हैं कि ओमोस को अभी लैसनर के खिलाफ बुक नहीं किया जाना चाहिए। WWE के पास कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो ब्रॉक के लिए अच्छे विरोधी साबित हो सकते थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो ओमोस के बजाय ब्रॉक लैसनर के लिए अच्छे WrestleMania विरोधी रहेंगे।4- WWE दिग्गज Bobby Lashley और Brock Lesnar के बीच मैच होना चाहिए थाBobby Lashley@fightbobbyPeople who are gonna get their ass kicked by the All Mighty: #WWERAW @WWE4223324People who are gonna get their ass kicked by the All Mighty: #WWERAW @WWE https://t.co/SZp5E0uiPWब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है और अभी तक इसका अंत नहीं हुआ है। लैश्ले और लैसनर का आखिरी मैच हाल ही में Elimination Chamber 2023 में देखने को मिला था। इस मैच में DQ द्वारा लैश्ले ने जीत दर्ज की और बाद में ऑल माइटी पर हमला किया।इससे साफ हो गया कि दोनों के बीच भविष्य में मैच होगा। फैंस उनकी स्टोरीलाइन का अंत देखना चाहते थे और ऐसे में अगर WrestleMania 39 में लैसनर और लैश्ले के बीच मैच होता, तो फैंस खुश रहते। ओमोस के बजाय लैश्ले अच्छे विरोधी साबित होते, क्योंकि उनका रिकॉर्ड द बीस्ट के खिलाफ काफी अच्छा है।3- ब्रे वायटWicked Wrestling@WickedWrestl1ngBray Wyatt walking down LA Knight like Michael Myers from Halloween 8012Bray Wyatt walking down LA Knight like Michael Myers from Halloween 😂 https://t.co/pqTj5TmRGjब्रे वायट ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में ऐलान किया था कि वो ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Elimination Chamber 2023 में होने वाले मैच के विजेता को चुनौती देंगे। हालांकि, इस मैच का सही तरह से अंत नहीं हुआ। बॉबी लैश्ले को DQ से जीत मिली, वहीं ब्रॉक लैसनर का अंत में पलड़ा भारी रहा।ऐसे में ब्रे वायट के लिए अब दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल रहेगा। सालों पहले ब्रॉक के खिलाफ वायट ने मैच के संकेत दिए थे और फैंस के बीच इस मैच को लेकर पहले से हाइप थी। ऐसे में वायट और लैसनर के बीच WrestleMania 39 में मैच बुक करना बेहतर विकल्प रहता। फैंस इससे खुश हो जाते।2- ड्रू मैकइंटायरVelocity Championship Wrestling RP Company@VCWRPCompany1Drew McIntyre Is in The SmackDown US Title chamber @SworeOfSteelDrew McIntyre Is in The SmackDown US Title chamber @SworeOfSteel https://t.co/iyhD673UjHड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों के बीच WrestleMania 36 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला था और यहां स्कॉटिश सुपरस्टार ने एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की थी। मैकइंटायर और ब्रॉक को काफी समय से फैंस फिर आमने-सामने देखना चाहते हैं।दोनों ही रिंग में अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर वो WrestleMania 39 में आमने-सामने आते, तो फैंस बहुत ज्यादा खुश होते। मैकइंटायर इस समय टॉप स्टोरीलाइन का हिस्सा भी नहीं हैं। ऐसे में WWE के पास उन्हें लैसनर के विरोधी के रूप में चुनने का एक अच्छा विकल्प रहता।1- गुंथरGUNTHER@Gunther_AUT250+10403558250+ https://t.co/j0yYjbZypEगुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच को लेकर काफी समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। Royal Rumble 2023 मैच में दोनों आमने-सामने भी आए और इससे फैंस के बीच उनके मैच को लेकर हाइप भी बढ़ गई। साथ ही गुंथर ने ट्विटर पर कई बार मैच के संकेत दिए हैं।गुंथर ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से दबदबा दिखाया है और ऐसे में अगर गुंथर को लैसनर के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच लड़ने का मौका मिलता, तो फैंस बहुत खुश होते। गुंथर को इस मैच द्वारा जरूर फायदा होता और उनका पहला WrestleMania मुकाबला यादगार साबित होता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।