WWE में वर्तमान समय में अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 के लिए तैयारियां चल रही है। इस इवेंट के लिए अभी तक 6 बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, Elimination Chamber 2022 में WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप और Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया जाना है। इन मैचों में कई सुपरस्टार्स को मौका दिया जा रहा है और यह चीज़ दर्शाती है कि इन बड़े मैचों में शामिल सुपरस्टार्स के लिए कंपनी के पास बड़े प्लान मौजूद हैं।हालांकि, वर्तमान समय में WWE में कई ऐसे भी सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें अतीत में बड़ा पुश दिया जा रहा था लेकिन ऐसा लग रहा है कि वर्तमान समय में उनका पुश रोक दिया गया है। शायद कंपनी ने अब इन सुपरस्टार्स को बड़ा पुश नहीं देने का मन बना लिया है और अगर ऐसा है तो यह इन सुपरस्टार्स के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अब शायद बड़ा पुश मिलना समाप्त हो चुका है।4- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन को अब शायद बड़ा पुश मिलना बंद हो चुका है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में कुछ समय पहले तक लिव मॉर्गन Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करती थीं। इस दौरान लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को जबरदस्त टक्कर दी थी, हालांकि, लिव मॉर्गन, बैकी को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन नहीं बन पाई थीं। लिव मॉर्गन के Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर होने के बाद ऐसा लग रहा था कि वो इस साल Royal Rumble विजेता बन सकती हैं। हालांकि, इस मैच में लिव मॉर्गन एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाई थीं।इसके अलावा इस हफ्ते Raw में डूड्रॉप के खिलाफ मिली हार के साथ-साथ पिछले कुछ हफ्तों में लिव मॉर्गन को कई हार का सामना करना पड़ा है। यह चीज़ शायद इस बात का संकेत है कि WWE अब लिव मॉर्गन को बड़ा पुश नहीं देना चाहती है। बता दें, लिव मॉर्गन Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए होने जा रहे Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं। हालांकि, लिव को पिछले कुछ समय में जिस तरह की बुकिंग दी गई है, इस मैच में उनकी जीत की संभावना काफी कम लग रही है।