4 WWE Superstars जिनके खिलाफ Bobby Lashley इंजरी से वापसी के बाद फिउड कर सकते हैं 

WWE Raw में अपनी वापसी के बाद बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं
WWE Raw में अपनी वापसी के बाद बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं

WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) वर्तमान समय में चोटिल हो चुके हैं। बता दें, बॉबी लैश्ले Elimination Chamber 2022 में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जरूर उतरे थे लेकिन मैच के दौरान चोटिल होने की वजह से वो मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, यह एक स्टोरीलाइन इंजरी थी और असल जिंदगी में वो काफी समय से शोल्डर इंजरी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स की माने तो बॉबी लैश्ले को यह इंजरी Royal Rumble 2022 इवेंट में हुई थी।

बॉबी लैश्ले के Elimination Chamber मैच से बाहर होने के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) यह मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। रिपोर्ट्स की माने तो लैश्ले इंजरी की वजह से करीब 4 महीने के लिए एक्शन से दूर रह सकते हैं और यह चीज़ दर्शाती है कि लैश्ले को कितनी गंभीर चोट लगी है। यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले वापसी के बाद किस सुपरस्टार के खिलाफ फिउड करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ बॉबी लैश्ले वापसी के बाद फिउड कर सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड कर सकते हैं बॉबी लैश्ले

WWE Elimination Chamber 2022 मैच का सैथ रॉलिंस भी हिस्सा थे और इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस द्वारा ही ऑस्टिन थ्योरी को बॉबी लैश्ले के पॉड पर फेंका गया था। यही चीज़ लैश्ले के चोटिल होने का कारण बनी थी। यही वजह है कि बॉबी लैश्ले वापसी के बाद सैथ रॉलिंस से अपना बदला लेने के लिए उनके साथ फिउड शुरू करने का फैसला कर सकते हैं।

देखा जाए तो वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले का कैरेक्टर किसी बेबीफेस सुपरस्टार जैसा है, वहीं, सैथ रॉलिंस लंबे समय से हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। यही कारण है कि यह फिउड कराने का मतलब भी बनता है और ऐसा लग रहा है कि यह काफी शानदार फिउड साबित हो सकता है।

3- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी

WWE Elimination Chamber में बॉबी लैश्ले के चोटिल होने में ऑस्टिन थ्योरी का भी हाथ रहा था क्योंकि थ्योरी ही वह सुपरस्टार थे जो कि लैश्ले के पॉड के ऊपर गिरे थे। यही कारण है कि वापसी के बाद बॉबी लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी से बदला लेने के लिए उनके साथ कुछ वक्त के लिए फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस फिउड के जरिए बॉबी लैश्ले को लंबे समय तक एक्शन से दूर रहने के बाद मोमेंटम वापस हासिल करने में मदद मिलेगी। वहीं, ऑस्टिन थ्योरी को भी बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ फिउड करने से काफी फायदा हो सकता है।

2- WWE लैजेंड ऐज

ऐज की WWE में वापसी हो चुकी है और इस वक्त वो अपने WrestleMania 38 प्रतिद्वंदी की तलाश कर रहे हैं। देखा जाए तो WWE में अभी तक ऐज का बॉबी लैश्ले के खिलाफ फिउड नहीं हो पाया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकतर फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखना पसंद करेंगे।

चूंकि, ये दोनों सुपरस्टार्स वर्तमान समय में रेड ब्रांड का ही हिस्सा हैं इसलिए बॉबी लैश्ले की वापसी के बाद उनका ऐज के खिलाफ फिउड कराया जा सकता है। देखा जाए तो ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच के दौरान स्पीयर मूव का इस्तेमाल करते हैं इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होते हुए देखना काफी मजेदार होगा।

1- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

WWE Elimination Chamber में बॉबी लैश्ले को बिना लड़े ही अपना टाइटल गंवाना पड़ा था और ब्रॉक लैसनर मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बने थे। अब लैसनर को अगले महीने MSG में अपना टाइटल डिफेंड करना है। पॉल हेमन की माने तो अगर बॉबी लैश्ले इस मैच तक फिट नहीं हो पाते हैं तो लैसनर को दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा।

यह कहना मुश्किल है कि बॉबी लैश्ले इस मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं लेकिन इस बात की संभावना जरूर है कि वापसी के बाद बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड कर सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि चोटिल होने से पहले बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही थी और यही कारण है कि लैश्ले की वापसी के बाद भी WWE इस फिउड को जारी रख सकती है।

Quick Links