WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) वर्तमान समय में चोटिल हो चुके हैं। बता दें, बॉबी लैश्ले Elimination Chamber 2022 में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जरूर उतरे थे लेकिन मैच के दौरान चोटिल होने की वजह से वो मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, यह एक स्टोरीलाइन इंजरी थी और असल जिंदगी में वो काफी समय से शोल्डर इंजरी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स की माने तो बॉबी लैश्ले को यह इंजरी Royal Rumble 2022 इवेंट में हुई थी।WWE@WWEBREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber.2:28 AM · Feb 20, 2022101641080BREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber. https://t.co/FzBUA4to2Dबॉबी लैश्ले के Elimination Chamber मैच से बाहर होने के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) यह मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। रिपोर्ट्स की माने तो लैश्ले इंजरी की वजह से करीब 4 महीने के लिए एक्शन से दूर रह सकते हैं और यह चीज़ दर्शाती है कि लैश्ले को कितनी गंभीर चोट लगी है। यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले वापसी के बाद किस सुपरस्टार के खिलाफ फिउड करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ बॉबी लैश्ले वापसी के बाद फिउड कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड कर सकते हैं बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber 2022 मैच का सैथ रॉलिंस भी हिस्सा थे और इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस द्वारा ही ऑस्टिन थ्योरी को बॉबी लैश्ले के पॉड पर फेंका गया था। यही चीज़ लैश्ले के चोटिल होने का कारण बनी थी। यही वजह है कि बॉबी लैश्ले वापसी के बाद सैथ रॉलिंस से अपना बदला लेने के लिए उनके साथ फिउड शुरू करने का फैसला कर सकते हैं।देखा जाए तो वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले का कैरेक्टर किसी बेबीफेस सुपरस्टार जैसा है, वहीं, सैथ रॉलिंस लंबे समय से हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। यही कारण है कि यह फिउड कराने का मतलब भी बनता है और ऐसा लग रहा है कि यह काफी शानदार फिउड साबित हो सकता है।