SummerSlam 2021 पीपीवी काफी नजदीक आ चुका है और WWE इस वक्त अपने इस पीपीवी के बिल्ड-अप में व्यस्त है। SummerSlam 2021 के लिए अब तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप जैसे कई बड़े मैचों की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही इस पीपीवी का पूरा मैच कार्ड सामने आ सकता है। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के मैच की घोषणा इसी हफ्ते Raw के दौरान हुई। आपको बता दें, इस वक्त अधिकतर सुपरस्टार्स SummerSlam में होने जा रहे अपने-अपने मैचों के बिल्ड-अप में व्यस्त हैं।BREAKING NEWS: @Goldberg will challenge @fightbobby for the #WWEChampionship at #SummerSlam on August 21!Streaming on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else. pic.twitter.com/rLQYj68UXe— WWE (@WWE) August 3, 2021हालांकि, कुछ ऐसे भी फेमस सुपरस्टार्स हैं जिनका इस वक्त ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हो रहा है और यह कहना मुश्किल है कि ये सुपरस्टार्स SummerSlam 2021 के मैच कार्ड में जगह बना पाएंगे या नहीं। ऐसा नहीं है कि इन सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस खराब रही हो लेकिन फिर भी क्रिएटिव टीम की तरफ से इन सुपरस्टार्स को कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 फेमस सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका WWE ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर रही है।4- WWE सुपरस्टार शायना बैजलरशायना बैजलर को उनकी क्षमता के अनुसार मौके नहीं मिल पा रहे हैंशायना बैजलर WWE में लंबे समय से नाया जैक्स के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स मिलकर टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थी। हालांकि, टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने के बाद शायना बैजलर को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है। कुछ वक्त पहले तक वह एलेक्सा ब्लिस के साथ फ्यूड का हिस्सा थी। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell 2021 पीपीवी में मैच देखने को मिला था और इस मैच में ब्लिस, शायना बैजलर को हराने में कामयाब रही थी।At some point would you book #ShaynaBaszler as #Raw or #SmackDown Women's Champion?? #WrestlingCommunity #QueenofSpades Retweets appreciated pic.twitter.com/lPwB0dMfHm— The Closed Fist (@TheClosedFist) February 19, 2021यही नहीं, शायना बैजलर और नाया जैक्स की जोड़ी एलेक्सा ब्लिस & निकी A.S.H के खिलाफ मैच हारकर विमेंस MITB लैडर मैच में जगह बनाने से चूक गई थी। आपको बता दें, इस मैच में पिन होने वाली सुपरस्टार शायना बैजलर ही थीं। इस हफ्ते Raw में शायना बैजलर और नाया जैक्स की टीम टूटने के संकेत मिले थे। उम्मीद है कि यह टीम टूटने के बाद शायना बैजलर को WWE में सही बुकिंग मिलनी शुरू हो जाएगी।