4 WWE Superstars जिन्हें Bray Wyatt SmackDown में निशाना बना सकते हैं

Ujjaval
WWE में ब्रे वायट की वापसी ने सभी को खुश किया है
WWE में ब्रे वायट की वापसी ने सभी को खुश किया है

Bray Wyatt: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। WWE ने बताया है कि वायट स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। फैंस उन्हें देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। यहां से पता चलेगा कि उनकी स्टोरीलाइन अब किस सुपरस्टार के साथ शुरू हो सकती है।

ब्रे वायट SmackDown में आकर किसी सुपरस्टार को अपना निशाना बना सकते हैं। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जिनके साथ उनकी दुश्मनी देखने को मिल सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ब्रे वायट SmackDown में आकर निशाना बना सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

15 years ago, Drew McIntyre made his WWE debut.What a rollercoaster of a ride it has been: The chosen one to being released to making a name for himself and coming back to WWE. https://t.co/5rh1qxJxoI

ड्रू मैकइंटायर और ब्रे वायट के बीच फैंस एक अच्छी दुश्मनी देखना पसंद करेंगे। रोमन रेंस के खिलाफ Clash at the Castle में हारने के बाद से मैकइंटायर का मोमेंटम थोड़ा गिर गया था। हालांकि, वो ब्रे वायट के साथ दुश्मनी में आकर एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन सकते हैं।

SmackDown में ड्रू मैकइंटायर जरूर कैरियन क्रॉस से बदला लेने के मकसद से आ सकते हैं। हालांकि, ब्रे वायट SmackDown में आकर ड्रू पर अटैक कर सकते हैं। यहां से वो अपना ध्यान क्रॉस से हटाकर वायट पर डाल सकते हैं। Crown Jewel में उनके बीच मैच बुक करना अच्छा विकल्प रहेगा।

3- शिंस्के नाकामुरा

@5CornersxSmootx Bro thinks he's Shinsuke Nakamura 💀💀💀 https://t.co/PHvRPdCHNX

शिंस्के नाकामुरा काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें सही तरह से टीवी टाइम नहीं मिल रहा है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी और बताया गया था कि नाकामुरा को पहले की तरह पुश मिलने वाला है। WWE उन्हें ब्रे वायट का पहला निशाना बना सकता है।

यहां से नाकामुरा को टीवी टाइम मिलने लग जाएगा और वो बाद में किसी दूसरी दुश्मनी का हिस्सा बन सकते हैं। शिंस्के को अच्छा मोमेंटम मिल सकता है और वो फिर से फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाएंगे। इसी कारण ब्रे SmackDown में उन्हें निशाना बना सकते हैं।

2- कैरियन क्रॉस

In a game with no rules,The only thing that matters is to win.#FallAndPray https://t.co/abOQ0aIylG

कैरियन क्रॉस एक हील सुपरस्टार हैं और अभी तक यह बात किसी को पता नहीं चली है कि ब्रे वायट हील के तौर पर आ रहे हैं या फिर बेबीफेस के कैरेक्टर में काम करने वाले हैं। अगर वायट बेबीफेस बनकर आ रहे हैं तो फिर कैरियन क्रॉस बहुत अच्छा विकल्प रहेंगे।

रोमन रेंस के बाद SmackDown ब्रांड के दूसरे सबसे बड़े हील क्रॉस हैं। इसी कारण ब्रे वायट SmackDown में आकर कैरियन क्रॉस पर अटैक कर सकते हैं। इससे मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी का अंत हो जाएगा, वहीं दो खतरनाक सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel में मैच देखने को मिलेगा।

1- ब्रॉन स्ट्रोमैन

"Braun Strowman is not a partner. He counts for two partners!" - @StuBennett#SmackDown #WWE https://t.co/MJFVOIvHhc

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच बड़ा इतिहास रहा है। वापसी के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown में नज़र आ रहे हैं। सभी को लग रहा था कि वायट Raw का हिस्सा बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस चीज़ से संकेत मिलते हैं कि वायट कुछ खास करने के लिए SmackDown ब्रांड का हिस्सा बन रहे हैं।

वो यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करके उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। दोनों पहले साथ में काम कर चुके हैं और उन्होंने आपस में भी मैच लड़ा है। ऐसे में ब्रे वायट SmackDown में ब्रॉन पर अटैक कर सकते हैं और फिर उनके खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। इसके बाद मजबूरन स्ट्रोमैन को वायट के साथ जुड़ना पड़ सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment