ब्रॉक लैसनर
ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि ब्रे वायट के द फीन्ड कैरेक्टर की सफलता के बावजूद WWE ने अभी तक उनका ब्रॉक लैसनर के साथ मैच बुक नहीं किया है। ये एक ऐसा मैच होगा, जिसे फैंस बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे, लेकिन ये तभी संभव है जब लैसनर WWE में वापसी करें। लोगों को उम्मीद है कि द बीस्ट WWE में वापसी जरूर करेंगे और उसके बाद इनका मैच बुक हुआ तो द बीस्ट की स्टार पावर वायट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।
Edited by Aakanksha